Uttar Pradesh

105 साल का हुआ सनातन धर्म कॉलेज, कानपुर यूनिवर्सिटी से भी है पुराना, जगा रहा शिक्षा का दीपक

Last Updated:January 31, 2026, 10:48 ISTKanpur News: सनातन धर्म कॉलेज की शुरुआत राय बहादुर विक्रमाजीत सिंह ने की थी. उस समय उनका साफ मानना था कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है, तो पढ़ाई हर किसी तक पहुंचनी चाहिए. उसी सोच के साथ कॉलेज शुरू हुआ और आज 105 साल बाद भी वही सोच यहां दिखाई देती है.ख़बरें फटाफटकानपुरः कानपुर महानगर सिर्फ एक औद्योगिक नगरी नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी शुरुआत से नाम रहा है. यहां पर 100 साल से पुराना डिग्री कॉलेज है. कानपुर विश्वविद्यालय से पुराना जिनका इतिहास है,कानपुर में जब पुराने और भरोसेमंद कॉलेजों की बात होती है, तो विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज का नाम अपने आप सामने आ जाता है.यह कॉलेज अब पूरे 105 साल का हो चुका है. खास बात यह है कि यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय से भी पहले बना था. यानी जब विश्वविद्यालय की नींव भी नहीं पड़ी थी, तब से यहां पढ़ाई चल रही है.

कॉलेज स्थापित करने का था ये उद्देश्य

इस कॉलेज की शुरुआत राय बहादुर विक्रमाजीत सिंह ने की थी. उस समय उनका साफ मानना था कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है, तो पढ़ाई हर किसी तक पहुंचनी चाहिए. उसी सोच के साथ कॉलेज शुरू हुआ और आज 105 साल बाद भी वही सोच यहां दिखाई देती है.समय बदला, पढ़ने के तरीके बदले, लेकिन कॉलेज की पहचान नहीं बदली. आज भी यहां पढ़ाई को सिर्फ डिग्री लेने तक सीमित नहीं रखा जाता. छात्रों को अच्छे इंसान बनाने, सही-गलत समझाने और जिम्मेदारी सिखाने पर भी जोर दिया जाता है. यही वजह है कि इस कॉलेज से पढ़े छात्र देश और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी जगह बना चुके हैं. 105 साल का हुआ कॉलेज105 साल पूरे होने पर कॉलेज में पुराने दिनों को याद किया गया.

सनातन धर्म कॉलेज की दिखी झलक

कॉलेज के सफर को दिखाने वाली एक झलक भी दिखाई गई, जिसमें शुरुआती दौर से लेकर आज तक की कहानी सामने आई. इसे देखकर कई लोग भावुक भी हुए और गर्व भी महसूस किया.इस मौके पर शिक्षा को लेकर सीधी और साफ बात कही गई. कहा गया कि पढ़ाई का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं ह. पढ़ाई इंसान को सोचने की समझ देती है और उसे बेहतर नागरिक बनाती है. कॉलेज ने उन शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मान दिया, जिन्होंने बरसों तक यहां काम किया और अब रिटायर हो चुके हैं. यह सम्मान उनके मेहनत और योगदान के लिए था, क्योंकि किसी भी कॉलेज की असली ताकत उसके लोग ही होते हैं.वही कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने कहा कि 105 साल पूरे कर चुका सनातन धर्म कॉलेज आज भी उतनी ही मजबूती से खड़ा है. कानपुर विश्वविद्यालय से भी पुराने इस कॉलेज ने न जाने कितनी पीढ़ियों को पढ़ाया है और आगे भी यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा.About the AuthorRajneesh Kumar Yadavमैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2026, 10:48 ISThomeuttar-pradesh105 साल का हुआ सनातन धर्म कॉलेज, कानपुर यूनिवर्सिटी से भी है पुराना

Source link

You Missed

Congress Slams Govt Ahead of Budget
Top StoriesJan 31, 2026

Congress Slams Govt Ahead of Budget

New Delhi: The Congress on Saturday questioned whether the Budget numbers would undergo revisions very soon after they…

Scroll to Top