Sports

Yuzvendra Chahal set to miss out on playing 3 ICC events in 3 years | Team India: 3 साल में तीसरी बार वर्ल्ड कप खेलने से चुकेगा ये खिलाड़ी! टीम सेलेक्शन से मिले बड़े संकेत



Indian Cricket Team: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिससे वह एक बार फिर वर्ल्ड कप मैचों को खेलने से चूकने के कगार पर है. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में से चहल एक में टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.हालांकि युजवेंद्र चहल का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.
तीसरी बार वर्ल्ड कप खेलने से चुकेगा ये खिलाड़ी!चहल के लिए हालांकि टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन के बाद सोमवार को कहा था कि घरेलू सरजमी पर इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इन 17 खिलाड़ियों से बाहर से भी कोई टीम में जगह बना सकता है. चहल कभी बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते थे. उनकी और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिनरों की जोड़ी को कुल-चा के उपनाम से जाना जाता है. कुलदीप टीम में जगह बनाए रखने में सफल रहे है लेकिन चयनकर्ताओं ने चहल की जगह अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है जो रवींद्र जडेजा की तरह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं.
इस वजह से टीम में नहीं मिली जगह
भारतीय टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा कर रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप, जडेजा और अक्षर जैसे स्पिनर बीच के ओवरों में टीम को लगातार अंतराल पर विकेट दिला पाएंगे. यह भी सवाल उठ रहा कि चहल को टीम में नहीं रखने से क्या भारत को एक बार फिर पिछले एशिया कप की तरह खामियाजा उठाना होगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वरुण चक्रवर्ती को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गयी थी लेकिन यह अबूझ स्पिनर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से विफल रहा. एशिया कप में अगर भारतीय टीम का यह गेंदबाजी संयोजन कारगर नहीं रहता तो घरेलू मैदान पर 50 ओवर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले टीम को अपने विकल्पों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. टीम में दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के अलावा कोई ऑफ स्पिन गेंदबाज भी नहीं है.
रोहित शर्मा ने टीम सेलेक्शन पर दिया ये बयान
रोहित शर्मा ने चहल को बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, ‘हम अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर टीम में रखने पर विचार कर रहे थे लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल बाहर है क्योंकि हम 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे.’ एक तेज गेंदबाज को बाहर करने पर ही हम उनका चयन कर सकते थे. हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि अगले दो महीनों में तेज गेंदबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. इनमें से कुछ लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए हम उन पर अच्छी तरह से गौर करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे टीम के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं.’
रोहित ने आगे कहा, ‘इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय वापसी कर सकता है. अगर हमें लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए हमें चहल की जरूरत है तो हम देखेंगे कि उसे टीम में कैसे फिट किया जा सकता है. यही बात वॉशिंगटन या अश्विन पर भी लागू होती है.’
 



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

बलिया में बड़ा एनकाउंटर! आयुष यादव हत्याकांड के चार बदमाश ढेर होने से बचे, पैर में लगी गोली

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top