Yuzvendra Chahal Reaction: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup-2023) का हिस्सा नहीं बनाया गया है. भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. उनके अलावा कुलदीप यादव को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. चहल ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि अब टीम से ड्रॉप होने की आदत सी हो गई है.
टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहरयुजवेंद्र चहल वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. वह 2021 के टी20 वर्ल्ड भी नहीं खेल पाए थे. उन्हें 2022 में टीम में मौका मिला लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके. ये लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें चहल नहीं खेल पाएंगे. अब चहल ने वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज होने पर अपनी बात रखी है.
अब तो आदत सी हो गई है…
चहल ने विजडन से बातचीत में कहा, ‘अब तो इसकी आदत सी हो गई है. ये जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मैं समझ सकता हूं कि ये वर्ल्ड कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं. आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं. मुझे भी बुरा लगता है लेकिन अब जिंदगी में मेरा लक्ष्य आगे बढ़ना है. मैं अब इसका आदी हो गया हूं. अब लगातार 3 वर्ल्ड कप हो गए हैं. मैं इसलिए केंट आया हूं क्योंकि मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है. मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मेरे लिए ये अच्छा अनुभव है. मैं फर्स्ट डिवीजन काउंटी खेल रहा हूं.’
3 स्पिनर्स हैं टीम में शामिल
भारत ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 3 स्पिनर्स को रखा है. इसमें रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को पहले ही शामिल किया गया था. अक्षर पटेल पहले टीम में थे लेकिन उनके चोटिल होने के कारण आखिरी वक्त में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर लिया गया. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए.

Hepatitis B symptoms, treatment and prevention explained by medical experts
NEWYou can now listen to Fox News articles! Vaccination against hepatitis B is a common recommendation — but…