Yuzvendra Chahal T20I Records: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 11 जनवरी से खेलेगी. इस सीरीज में विराट कोहली भी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर इग्नोर किया गया. उन्हें इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है. बता दें कि वह इस फॉर्मेट में भारत के लीडिंग विकेट टेकर हैं. अब सवाल यह है कि क्या उनका टी20 इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है?
रवि बिश्नोई को मौकाअफगानिस्तान सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने लेग स्पिनर के रूप में युवा रवि बिश्नोई को शामिल किया है. वहीं, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर भी स्पिन विकल्प हैं. बात करें चहल की तो वह आखिरी बार 2023 अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें ODI वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली. इस ICC टूर्नामेंट के बाद हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें वनडे में तो जगह मिली, लेकिन टी20 स्क्वॉड से यहां भी बाहर रहे.
CM’s jibe on corruption steals spotlight
CM’s jibe on corruption steals spotlightWhile inaugurating and laying foundation stones for development projects worth over Rs 600…

