Sports

Yuzvendra Chahal not played a single match in india vs west indies odi series | IND vs WI: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से ना जाने क्या है दुश्मनी, पानी पिलाने में कटवा दी पूरी सीरीज!



India vs West Indies ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक रही है. इस सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में जाकर निकला. सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली तो वहीं आखिरी दो मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिला. लेकिन एक खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में पानी पिलाता ही नजर आया.
वनडे सीरीज में नहीं मिला एक मौकावेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई ये वनडे सीरीज टीम इंडिया के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए काफी खराब रही. ये पूरी सीरीज बेंच पर बैठे रहे. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीरीज में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिसे प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार 6 महीने पहले टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच खेला था, इसके बाद से ही वह लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता
युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में हुए पिछले वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया के लिए महज 5 वनडे मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही नसीब हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने इसमें से 2 वनडे मैचों में 50 से ज्यादा रन लुटाए हैं. टीम इंडिया को इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका ना मिलने उनके लिए टेंशन बढ़ा सकता है.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था. उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक 75 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपने मौका का इंतजार ही करते रहे गए.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मेरी आर्थिक स्थिति खराब है… मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर दर्द सामने आया, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर छलका दर्द मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री…

Scroll to Top