India vs South Africa 2nd T20: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच (2 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इस सीरीज के दूसरे मैच में सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन के बराबर दिखाई दे रहा है. ये खिलाड़ी पहले टी20 मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका था.
इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी20 में जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिला था. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह कामयाब रहे, ऐसे में युजवेंद्र चहल के लिए प्लेइंग में अब जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय में बिल्कुल फ्लॉप रहे है.
रन बचाने में रहे असफल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. इस सीरीज में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 3 मैचों में 9.12 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 2 विकेट ही वह अपने नाम कर सके. वहीं एशिया कप में भी वह टीम की एक बड़ी कमजोरी साबित हुए थे. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.
टीम इंडिया का जिताए कई मैच
आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 57 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) ने 6.72 की इकॉनमी से 66 विकेट हासिल किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में आर अश्विन (R Ashwin) ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 की इकॉनमी से 8 रह खर्च किए. आर अश्विन (R Ashwin) के इस प्रदर्शन ने चहल (Yuzvendra Chahal) की टेंशन बढ़ा दी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Karnataka CM Siddaramaiah Accuses BJP Of Targeting Congress Through False Cases To Hide Failures
Belagavi : Chief Minister Siddaramaiah on Wednesday accused the BJP of indulging in “politics of hatred” and misusing…

