Team India, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टीम इंडिया के लिए बूरे सपने की तरह रहा. टीम इंडिया एशिया कप 2022 में फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की हार के पीछे कई बड़ी वजह रहीं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी भी फ्लॉप रहा. एशिया कप 2022 में टीम को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीद थी, लेकिन ये खिलाड़ी कप्तान और कोच के भरोसे पर खरा नहीं उतरा.
पूरी तरह फ्लॉप रहा ये बड़ा मैच विनर
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी खराब रही. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का फ्लॉप प्रदर्शन रहा. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे सफल गेंदबाज है, लेकिन वह एशिया कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस टूर्नामेंट में विकेट हासिल करने के लिए तरसते हुए नजर आए.
एशिया कप 2022 में लिए 4 विकेट
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 4 मुकाबले खेले थे. इन मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 7.93 की इकॉनमी से रन खर्च की और 4 ही विकेट अपने नाम किए. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इस टूर्नामेंट में फ्लॉप होना टीम की हार का बड़ा कारण बना.
बड़े मैचों में बने टीम की कमजोरी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इन 4 विकेट में से 3 विकेट तो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में लिए थे. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी महंगे साबित हुए हैं.चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.00 की इकॉनमी से 32 रन खर्च किए थे, वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन दे दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. बड़े मैचों में चहल टीम के लिए कमजोरी साबित हुए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Akhilesh Yadav alleges Bihar mandate shaped by SIR, says it won’t work elsewhere
Meanwhile, NDA leaders equated the Opposition’s criticism of the SIR exercise to tantrums allegedly thrown by those who…

