Sports

Yuzvendra Chahal bad performance continue in asia cup 2022 team india vs sri lanka | Team India: एशिया कप इस खिलाड़ी के करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी! अब दिखाना ही होगा दम



Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपना अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. ये दोनों ही मैच टीम के साथ-साथ एक खिलाड़ी के लिए भी काफी अहम रहने वाले हैं. ये खिलाड़ी अभी तक खेले गए मुकाबलों में फेल रहा है, ऐसे में इस खिलाड़ी को आने वाले मैच में टीम का हिस्सा बनना है तो अब कुछ कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाना होगा. 
इस खिलाड़ी को फॉर्म में करनी होगी वापसी 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का दिग्गज जादुई गेंदबाज अभी तक फ्लॉप साबित हुआ है. ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे सफल गेंदबाज है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस टूर्नामेंट में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वह ना विकेट हासिल कर पा रहे हैं और ना ही रन बचाने में कामयाब रहे हैं. 
बल्लेबाज जमकर बटौर रहे रन 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एशिया कप 2022 में अभी तक तीन मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में उन्होंने 7.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 1 ही विकेट हासिल किया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी महंगे साबित हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में  4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.00 की इकॉनमी से 32 रन खर्च किए थे, वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन दे दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. 
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के स्क्वाड में दिग्गज जादुई गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसा खिलाड़ी भी शामिल है, ऐसे में आने वाले मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहेगा. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास भी टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैच खलने का अनुभव है. उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

BJP pushed Bihar CM Nitish into 'mental retirement', says Kharge at CWC meeting in Patna
Top StoriesSep 24, 2025

भाजपा ने बिहार सीएम नीतीश को ‘मानसिक सेवानिवृत्ति’ में धकेल दिया, बीपीसी की बैठक में खarge ने कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश…

comscore_image
Uttar PradeshSep 24, 2025

व्रत में खाने की चिंता खत्म…. सिर्फ 5 मिनट में बनाएं यह टेस्टी डिश, सब करेंगे तारीफ़, जानें आसान रेसिपी।

नवरात्रि के पर्व में 9 दिन का उपवास रखने वाले भक्तों को व्रत में ऐसी चीजों की आवश्यकता…

Scroll to Top