Sports

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma punjabi dance video is breaking the internet RCB VS SRH IPL 2021 | RCB के मैच से पहले चहल और धनश्री के डांस का Video Viral, पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके



नई दिल्ली: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस वक्त यूएई में आईपीएल 2021 का हिस्सा है और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी उनका साथ देने के लिए यूएई में मौजूद हैं. धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. धनश्री की फोटोज और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका कर देता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. 
धनश्री के साथ चहल का डांस
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धनश्री ने जबर्दस्त डांस कर हर किसी को मदहोश कर दिया. उनके साथ चहल भी ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. ये खूबसूरत जोड़ी हिट पंजाबी सॉन्ग (‘क्या बात ऐ’) पर थिरकते हुए देखाई दे रहे हैं. 
 

वर्ल्ड कप से बाहर है चहल
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. वनडे और टी20 में चहल भारत के अहम स्पिन गेंदबाज हैं, ऐसे में ये उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. इस फॉर्मेट में चहल से ज्यादा विकेट कोई भी दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं ले पाया है. चहल के नाम टी20 में 49 मैचों में 63 विकेट हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. यही सबसे बड़ी वजह है कि चहल के वर्ल्ड कप टीम में ना होने पर बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान हैं. 
क्या करती हैं धनश्री?
धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है, इस चैनल पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकादमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं. धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है.
 

दिसंबर 2020 में हुई थी चहल-धनश्री की शादी 
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) काफी चर्चित कपल हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही साल दिसंबर 2020 में शादी की थी.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

“थकन कैसी, घुटन कैसी, चल अपनी धुन में…”, रिहाई के बाद आजम खान ने संभाला कार का स्टीयरिंग, वायरल हुआ अंदाज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 23…

Scroll to Top