आदित्य कृष्ण/अमेठी. जन्मदिन के दौरान लोग तरह-तरह से अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. कुछ लोग दोस्तों के साथ पार्टियां मनाने जाते हैं. कुछ मंदिर में दर्शन कर भगवान से लंबी उम्र की मनोकामना करते हैं. इसी जश्न मनाने के दौरान कभी-कभार लोग नियमों को ताक पर रखकर ना सिर्फ जश्न मनाते हैं बल्कि वही जश्न उनके लिए गले की फांस बन जाता है. ऐसा ही कुछ मामला अमेठी से सामने आया है. जहां जन्मदिन के उत्साह में नियम-कानून की परवाह किए बिना युवक ने तलवार से केक काटा. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई.सोशल मीडिया पर छाया वायरल वीडियोपूरा मामला यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवक बीच सड़क पर यातायात बाधित करते हुए तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. युवक खूब जश्न मना रहे हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यही जन्मदिन उनके लिए जेल कांड का कारण बन गया. अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है फिलहाल वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.वहीं पूरे मामले पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 22:19 IST
Source link
England ‘Flat’ as Crawley Admits Australia a Better Side
Adelaide: Opener Zak Crawley said the mood in the England dressing room was “flat” Saturday as they stared…

