Last Updated:May 06, 2025, 17:48 ISTMock drill in Agra : इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल और कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे. इस दौरान आम लोगों को भी युद्ध के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके बताए जाएंगे. X
आगरा जिला अधिकारीहाइलाइट्सआगरा में कल रात 8 बजे मॉक ड्रिल होगी.ब्लैकआउट कर सायरन बजाया जाएगा.आम नागरिकों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.Pulwama attack/आगरा. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने संभावित खतरे को देखते हुए 7 मई का अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आम नागरिकों को ये सिखाया जाएगा कि युद्ध जैसी स्थिति में वे स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें. आगरा जिला प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आगरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां मॉक ड्रिल कराई जाएगी. इस दौरान रात 8 बजे पांच मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा और सायरन बजाया जाएगा. नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और सहयोग करें.
क्या होगा इसमें
मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल व कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे. इस दौरान लोगों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी. गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट की प्रक्रिया, संवेदनशील स्थानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था और निकासी (एवैक्यूएशन) की योजनाओं का अभ्यास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने की ये अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉक ड्रिल को एजेंसियों की तैयारियों और आपसी तालमेल की जांच के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभ्यास के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें. ये मॉक ड्रिल न केवल एक अभ्यास है, बल्कि नागरिक सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम भी है.
Location :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयुद्ध की तैयारी, आगरा में अलर्ट….रात 8 बजे बत्तियां बुझाकर होगा ये काम