भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ ओमान की राजधानी मस्कट में हैंडबॉल मैच खेला. 10वीं एशियाई बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेला. भारतीय खिलाड़ी इस दौरान मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया हैंडबॉल मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग मैच के दौरान भारतीयों खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी थी, लेकिन चैंपियनशिप के आयोजकों और एशियाई हैंडबॉल महासंघ (AHF) ने उन्हें इसे हटाने के लिए कहा. आयोजकों ने भारतीय कोचिंग स्टाफ से कहा कि इस तरह के प्रोटेस्ट के लिए उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा.
बहिष्कार करना चाहते थे भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि भारतीयों खिलाड़ियों ने पहले तो घरेलू स्तर पर लोगों की नाराजगी के डर से मैच का बहिष्कार करने पर विचार किया था, लेकिन एशियाई हैंडबॉल महासंघ (AHF) द्वारा प्रतिबंध और भारी जुर्माने की चेतावनी दिए जाने के बाद उन्होंने मैच खेलने का फैसला किया.
मजबूरी में खेलना पड़ा मैच
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (HFI) के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ (IHF) के अनुसार, अगर हम मैच का बहिष्कार करते हैं तो हमें 10000 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा. हमें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से दो साल के प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है. IHF ने हमें स्पष्ट रूप से बताया कि अगर भारतीय टीम मैच के लिए नहीं आती है तो इसे ओलंपिक चार्टर की भावना के खिलाफ माना जाएगा. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था.’
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

