India vs England Test Day 5: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में चल रहे टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की जीत के लाले पड़ चुके हैं. इंग्लिश टीम 200 के टोटल के करीब है और ओपनिंग साझेदारी भी नहीं टूटी है. इस बीच यशस्वी ने ऐसा कांड कर दिया जिससे मैच भी गंवाना पड़ सकता है. जिसके बाद स्टार पेसर मोहम्मद सिराज बिलख उठे. उन्होंने 98 के स्कोर पर ऐसे खिलाड़ी का कैच छोड़ा जो टीम इंडिया और जीत के सामने दीवार बना खड़ा नजर आ रहा है.
जायसवाल की खराब फील्डिंग
यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई और टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन फील्डिंग में जायसवाल टारगेट पर रहे, उन्होंने एक या दो नहीं कुल देखें तो 4 कैच छोड़े हैं. बेन डकेट ने सिराज की गेंद पर एक हवा में शॉट खेला जो जायसवाल की रेंज में था जिसे वह चेज कर सकते थे. लेकिन यशस्वी ने हाथ से गेंद छिटक दी, जिसके बाद मोहम्मद सिराज गुस्से से आपा खोते नजर आए.
डकेट ने ठोका शतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार सेंचुरी ठोकी और टीम इंडिया के लिए रोड़ा बन गए. जैक क्राउली ने भी 65 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. भारत को 188 के स्कोर पर पहला विकेट मिला जो प्रसिद्ध कृष्णा ने बारिश क बाद दिलाया. इंग्लैंड ने महज 1 विकेट के नुकसान पर ही 200 का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढे़ं.. 2 महीने बाद टूटेगा ODI इतिहास का महारिकॉर्ड! संगाकारा के पीछे होते ही हिल जाएगी लिस्ट, दुनिया में नंबर-2 पर होंगे विराट
प्रसिद्ध कृष्णा ने जगाई उम्मीद
टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी. पहली पारी में पंजा खोलने वाले जसप्रीत बुमराह भी फुस्स साबित हुए. उन्हें अभी तक दूसरी पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ जबकि कृष्णा ने दूसरा विकेट लेकर मैच में जान डाल दी है. पहली पारी में सेंचुरी जमाने वाले ओली पोप को कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

