Sports

यश ठाकुर की आग उगलती गेंद, पृथ्वी शॉ रह गए हक्के-बक्के, पत्तों की तरह उड़ी गिल्लियां| Hindi News



Ranji Trophy final 2023-24: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहले ही दिन से कांटे की टक्कर देखने को मिली. वानखेड़े में हो रहे इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद तेज गेंदबाज यश ठाकुर मुंबई पर फंदा कसते नजर आए. पहली पारी में कहर बरपाने के बाद दूसरी पारी में भी ठाकुर ने मुंबई के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ को चारो खाने चित कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. 
बड़ी पारी से चूके पृथ्वीपृथ्वी शॉ मुंबई के लिए काफी अहम बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहली पारी में 46 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में पृथ्वी को महज 11 के स्कोर पर ही यश ठाकुर ने चलता किया. यश ने अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद शानदार अंदाज में फेंकी, जो तेजी से कांटा बदलती नजर आई. यश की यह गेंद पर पृथ्वी शॉ के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई और गिल्लियां बिखेर दी. जिसके बाद पृथ्वी शॉ भी हक्के-बक्के रह गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
(@mufaddal_vohra) March 11, 2024

पिछली पारी में झटके थे 3 विकेट
यश ठाकुर ने मुकाबले की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किए थे. जिसके दम पर विदर्भ की टीम ने महज 224 के स्कोर पर समेट दिया था. जवाबी कार्यवाही में विदर्भ की टीम 105 रन पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. अब देखना होगा कि विदर्भ रणजी ट्रॉफी की खिताबी जीत में मुंबई की बादशाहत खत्म करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 
फाइनल में कभी नहीं हारा विदर्भ
फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम अभी तक नहीं हारी है. विदर्भ ने 2017 और 2018 में फाइनल में जगह बनाई थी और दोनों ही बार खिताबी जीत दर्ज की. हालांकि, विदर्भ और मुंबई की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ पहली बार फाइनल में भिड़ने उतरी हैं. मुंबई को भी साल 2015 के बाद से खिताबी जीत की तलाश है. 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh cop steals Rs 55 lakh cash, Rs 10 lakh jewellery from evidence room for gambling
Top StoriesOct 15, 2025

मध्य प्रदेश पुलिसकर्मी ने गैम्बलिंग के लिए सबूत कक्ष से 55 लाख रुपये कैश और 10 लाख रुपये का जेवर खरीदा।

कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को एक महिला ने अदालती प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने कुछ…

First locally acquired chikungunya virus case confirmed in US since 2019
HealthOct 15, 2025

अमेरिका में 2019 के बाद से पहली स्थानीय रूप से प्राप्त चिकंगुनिया वायरस का मामला पुष्टि हुआ है

न्यूयॉर्क में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति ने चिकनगुनिया वायरस के लिए परीक्षण किया…

Many Women BJP Leaders Join BRS Ahead Of Jubilee Hills Bypolls
Top StoriesOct 15, 2025

बीजेपी की कई महिला नेताओं ने जुबीली हिल्स उपचुनाव से पहले बीआरएस में शामिल हुई हैं।

हैदराबाद: बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, ने बृहन्मंचलैंड राष्ट्रीय सेना (बीआरएस) में…

Scroll to Top