Uttar Pradesh

यपी में आज खिलेगी धूप कहां छाएंगे बादल, एक क्लिक में जानें मौसम का पूरा अपडेट

वाराणसी. यूपी में सुस्त पड़ा मानसून (Mansoon) फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है. मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के साथ ही यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में फिर से काले काले बादलों का डेरा होगा. इसके साथ गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है.ऐसे में फिर झमाझम बारिश से यूपी का मौसम सुहावना होगा.

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को 25 जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान कहीं कम तो कहीं झमाझम बारिश हो सकती है. हालांकि बिजली गिरने को लेकर आज मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. यहां आज बारिश की संभावना पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ,बागपत,बिजनौर, अमरौहा,फिरोजाबाद, रामपुर,बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर और मऊ में बारिश हो सकती है.

लखनऊ-नोएडा में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं बात राजधानी लखनऊ की करें तो वहां आज आसमान में थोड़े बादल जरूर दिखाइ देंगे लेकिन उमस भरी गर्मी लखनऊ वालों को सताएगी. ऐसा ही हाल नोएडा के भी रहेगा. वहीं कानपुर में भी दिन चढ़ने के साथ खिली धूप लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी. ताजनगरी आगरा में भी लोग उमस से बेहाल रहेंगे. हालांकि मेरठ में बादलों के आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है.

2 अगस्त से बढ़ेगी बादलों की आवाजाहीबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अगस्त से फिर यूपी में बादलों की आवाजाही तेज़ होगी. 3 अगस्त को कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. उसके बाद भी तीन से चार दिनों तक बदरा जमकर बरसेंगे. इस दौरान बिजली गिरने की भी सम्भावना है. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों में यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

Source link

You Missed

Jan Dhan accounts in Madhya Pradesh used to circulate cyber-fraud money; three held
Top StoriesNov 23, 2025

मध्य प्रदेश में जान धन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी के पैसे को प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था, तीन गिरफ्तार

कैसे हुआ यह धोखाधड़ी का खुलासा? हाल ही में एक दैनिक मजदूर बिस्रम इवने (40) ने अधिकारियों के…

Scroll to Top