Uttar Pradesh

You tuber gaurav sharma arrested for mid night video shoot of nidhivan in mathura upat



मथुरा. वृंदावन के प्राचीन सिद्धस्थली श्री निधिवनराज (Nidhivan)में आधी रात घुसकर वीडियो शूट करने वाले यू-ट्यूबर गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) को पुलिस (Police) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, गौरव शर्मा ने  बीते 10 नवंबर को ठाकुर बांके बिहारी की प्राक्टयस्थली श्रीनिधिवनराज में दीवार फांदकर वीडियो शूट कर सैकड़ों वर्ष पुरानी मान्यता को तोड़ा था. इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. जिसके बाद मंदिर के सेवायत रोहित कृष्ण पुत्र भीक चंद्र गोस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध 13 नवम्बर को आईपीसी की धारा 295 (ए) एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था. हरकत में आई पुलिस ने गौरव शर्मा को दिल्ली के पंचशील पार्क से गिरफ्तार कर लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि गौरव शर्मा ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ 10  नबंवर की रात निधिवन राज में घुसकर वीडियो शूट किया था. जिसका कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. मंदिर सेवायत समेत धार्मिक संगठनों ने यू-ट्यूबर की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस धार्मिक मर्यादा के विरुद्ध बताकर कड़ी कार्यवाई की मांग की थी. जिसके बाद सेवायत रोहितकृष्ण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गौरव को गिरफ्तार कर लिया. यहां बताते चले कि यूटूबर गौरव शर्मा इससे पहले भी जेल जा चुका है. अपने पालतू कुत्ते को हाइड्रोजन बैलून में बांधकर उड़ाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने इसी साल के फरवरी महीने में उसे गिरफ्तार किया था.
अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपीकोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया, इस मामले का अभियुक्त गौरव शर्मा मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला है. इन दिनों वह दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में रहता है. उसे वहीं से गिरफ्तार कर मथुरा लाया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. आरोपी गौरव शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बीते पांच वर्ष से दिल्ली में ही रहकर गौरव जोन नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाता है और इससे अच्छा-खासा कमा लेता है. वह छह नवम्बर को मथुरा में महोली रोड स्थित अपने चाचा राजकुमार के यहां आया था. उसने बताया कि उसे उसके चचेरे भाई प्रशांत ने बातों-बातों में बताया कि वृन्दावन में एक ऐसा स्थान है जहां प्राचीन मान्यता है कि रात में भगवान स्वयं लीला करने आते हैं और कोई भी व्यक्ति वहां रात में रुक नहीं सकता है. ऐसा करने पर मंदिर की ओर से प्रतिबंध है, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति वहां रुकने का प्रयास करता है तो वह या तो मर जाता है अथवा विक्षिप्त हो जाता है.
मोबाइल फ़ोन से बनाया वीडियोआरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने प्रशांत व उसके मित्रों मोहित, अभिषेक व एक अन्य के साथ रात में वहां जाने एवं निधिवन का वीडियो बनाने का प्रयास किया. उसने बताया कि वे सभी मध्य रात्रि कार से वहां पहुंचे और गौरव के साथ प्रशांत और मोहित मंदिर परिसर की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गए. अभिषेक और पांचवां लड़का गाड़ी में ही बैठे रहे थे. पुलिस ने बताया कि गौरव द्वारा अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के बाद करीब 15-20 मिनट में वे सभी वहां से वापस आ गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद दिल्ली पहुंचकर गौरव ने नौ नवम्बर को वह वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया, लेकिन जब 13 नवम्बर को उसे पता चला कि इस मामले में उनके खिलाफ वृन्दावन में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, तो उसने तुरंत वह वीडियो न केवल चैनल से हटा दिया, बल्कि अपने मोबाइल फोन से भी डिलीट कर दिया.
(इनपुट: भाषा)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

PM: Congress Backing Terrorists
Top StoriesSep 14, 2025

PM: Congress Backing Terrorists

Mangaldoi (Assam): Prime Minister Narendra Modi on Sunday alleged that the Congress, instead of supporting the country’s army,…

क्या आप जानते हैं नींबू की पत्तियाँ आपके बालों की बड़ी समस्या भी हल कर सकती है
Uttar PradeshSep 14, 2025

मुरादाबाद में महिलाओं ने समूह बनाकर किया अनोखा काम, गोबर से तैयार किया यह उत्पाद, जमकर आ रही डिमांड।

मुरादाबाद में महिलाओं ने किया अनोखा काम, गोबर से तैयार किया जपमाला मुरादाबाद में कुछ महिलाओं ने मिलकर…

Direction for regular SIR encroaches on EC’s exclusive jurisdiction: Poll Panel tells SC
Top StoriesSep 14, 2025

सामान्य सिर के लिए नियमित दिशा निर्देश वोटिंग बोर्ड की एकमात्र अधिकार क्षेत्र पर हस्ताक्षर करता है: चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को बताता है

भारतीय चुनाव आयोग ने अपने एक हलफनामे में कहा है कि वह चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची के…

Devotee moves SC against Kerala HC order allowing Global Ayyappa Sangamam
Top StoriesSep 14, 2025

केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ग्लोबल अयप्पा संगमम के खिलाफ भक्त ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

नई दिल्ली: आयप्पा के भक्त डॉ पी एस महेंद्रकुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें…

Scroll to Top