Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. वह अश्विन का महारिकॉर्ड तोड़कर बड़ा कारनामा करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला. नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई टीम इंडिया के लिए यह एक नए दौर की शुरुआत होगी.
अश्विन के नाम ये महारिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का ऐलान करने वाले इस दिग्गज ने WTC में 11 बार यह कारनामा किया है और इस मामले में नंबर-1 बने हुए हैं. हालांकि, आगामी इंग्लैंड सीरीज में बुमराह उनके इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.
दो कदम दूर बुमराह
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. बुमराह ने WTC में अब तक 9 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. इसका मतलब है कि बुमराह को अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए दो बार और पांच विकेट हॉल की जरूरत है. और अगर वह 3 पांच विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह अश्विन को पछाड़कर WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह की नजर इस उपलब्धि पर होगी.
बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. खासकर इंग्लैंड की धरती पर. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 14 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं, जिनमें 60 विकेट झटके हैं. इंग्लंड में बुमराह ने 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 बल्लेबाजों को आउट किया है. दो बार बुमराह ने 5 विकेट हॉल भी इंग्लैंड में पूरा किया है. बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
ईशांत शर्मा – 48 विकेटकपिल देव – 43 विकेटमोहम्मद शमी – 42 विकेटजसप्रीत बुमराह – 37 विकेटअनिल कुंबले – 36 विकेट
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

