Uttar Pradesh

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद: सात समुंदर पार कर मुरादाबाद के दिवाकर से लव मैरिज कर सुर्खियों में आई ईरान की फायजा अर्वान्दी ने एक बार फिर से मीडिया में छाई हुई है. फायजा ने अपनी ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ईरानी दुल्हन का आरोप है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उसके निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए और इन सबके जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है.

फायजा अर्वान्दी, जो मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं, अपने पति यूट्यूबर पंकज दिवाकर के साथ महिला थाने पहुंचीं और सास कुंता देवी, तीन ननदों सोनी, रेनू दिवाकर, अलका दिवाकर तथा तीनों नंदोई उमाशंकर, आशीष, जितेंद्र कुमार और जुगल किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फायजा का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. सास और ननदें लगातार झगड़ा करती थीं और मानसिक दबाव डालती थीं.

महिला ने बताया कि सास ने चोरी-छिपे उसकी निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और उन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर सार्वजनिक कर दिया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची. फायजा ने यह भी आरोप लगाया कि सास के पास उसके पति का एक मोबाइल फोन है, जिसमें उनके निजी फोटो और वीडियो हैं. इस फोन के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. उसने पुलिस से इस फोन को बरामद करने और खुद तथा अपने पति की सुरक्षा की मांग की है.

फायजा और पंकज दिवाकर की लव मैरिज साल 2024 में हुई थी. दोनों मुरादाबाद में एक ईरानी कैफे चलाते हैं. पेशे से शिक्षिका फायजा ने बताया कि अब वह ईरान लौटना चाहती हैं और उनके पति भी इस निर्णय में उनके साथ हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, आपत्तिजनक तस्वीरों के प्रसारण, ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

You Missed

Why Instant Rewards Rule Modern Entertainment – Hollywood Life
HollywoodNov 6, 2025

विजेताओं को तुरंत पुरस्कार देने का नियम आधुनिक मनोरंजन को नियंत्रित करता है – हॉलीवुड लाइफ

आज की दुनिया में अनंत स्ट्रीमिंग से लेकर वायरल गेम्स तक, तुरंत प्रतिक्रिया पर आधारित है। लेकिन जब…

Scroll to Top