Uttar Pradesh

यूट्यूब से मिला आइडिया… बदल गई इस किसान की जिंदगी! विदेशी फल की खेती से हुआ मालामाल, इतनी है कमाई



सौरभ वर्मा/रायबरेली :कहते हैं “जहां चाह होती है वहां राह होती है”. इस कहावत को सच कर के दिखाया रायबरेली जनपद के रहने वाले एक किसान ने. इस किसान ने यूट्यूब की मदद से कुछ ऐसा किया जो लोगों के लिए मिसाल बन गया. इसी के जरिए आज वह सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. दरअसल, रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुरासी गांव के रहने वाले किसान राम सागर पांडे ने यूट्यूब से मिले एक आइडिया से कुछ ऐसा शुरू किया जिससे उनके जीवन में बदलाव ही आ गया.

रामसागर पांडे 2020 तक अपनी पुश्तैनी जमीन पर परंपरागत खेती करते थे. परंतु वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान वह यूट्यूब पर कृषि से जुड़ी जानकारी देख रहे थे. तभी उन्होंने एप्पल बेर और ताइवान अमरूद के बारे में एक वीडियो देखा. वहीं से उन्हें आइडिया मिला की यह तो बेहद मुनाफे वाली खेती है क्यों ना अपनी जमीन पर एप्पल बेर और ताइवान अमरूद की खेती की जाए. इस सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी 4 एकड़ जमीन पर एप्पल बेर और लगभग 1 एकड़ जमीन पर ताइवान अमरूद की खेती शुरू कर दी. जिससे आज बस सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

इतनी होती है पौधों के बीच की दूरीरामसागर पांडे ने बताया कि वह बाल सिंदूरी बेर और एप्पल बेर के साथ ही वह ताइवान पिंक अमरूद और जैपनीज रेड डायमंड अमरूद की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती क्यारी नुमा होती है. जिसमे पौधे से पौधे के बीच 10 फीट की दूरी और लाइन से लाइन के बीच 10 फीट की दूरी होती है. जिससे आसानी से खेत की साफ-सफाई भी की जा सके.

इतनी है लागतप्रगतिशील किसान रामसागर पांडे यह बताते हैं कि यह फसल एक बार लगाई जाती है और 3 साल तक इससे मुनाफा कमाया जा सकता है. इसमें लगभग 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक की लागत आती है और सालाना 10 से 12 लाख रुपए तक का मुनाफा होता हैं. इसके बिक्री के लिए वह इसे रायबरेली सहित लखनऊ व कानपुर के साथ ही बाराबंकी की बाजारों में भेजते हैं. इसके पौध वह कोलकाता से मंगाते हैं.
.Tags: Agriculture, Local18, Money18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 21:57 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top