यूपीवालों रेनकोट रखों तैयार, बरसने को तैयार है बादल, IMD ने जारी किया अपडेट

admin

authorimg

Last Updated:August 20, 2025, 02:01 ISTUP Weather Today:इन जिलों के अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादलों की आवाजाही बढ़ेगी.इस दौरान बारिश के छींटे लखनऊ की सड़क को तरबोर कर सकतें है.वहीं कानपुर में भी आज थोड़े बादल नजर आएंगे.यूपी में बारिश के आसार छाएंगे बादलवाराणसी. यूपी में फिर काले काले बादलों का डेरा होगा और उनके गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा भविष्यवाणी की है. जिसके मुताबिक, 20 अगस्त से यूपी के दोनों ही संभाग में मॉनसूनी बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.

यह दौर प्रदेश के सभी जिलों में दिखेगा. इसका असर अधिकतम तापमान पर भी पड़ेगा. सम्भावना जताई जा रही है अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के 75 जिलों में बादलों का डेरा नजर आएगा. हालांकि पूर्वी यूपी के जिलों में आज बारिश की ज्यादा संभावना बनी हुई है. खासकर वाराणसी और उससे सटे मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं गोरखपुर,बस्ती,अयोध्या,गोंडा, लखीमपुर खीरी,रामपुर, बरेली, आगरा, मथुरा,अलीगढ़, झांसी, ललितपुर में भी हल्की बारिश की सम्भावना है.

लखनऊ-कानपुर में भी छाएंगे बादलइन जिलों के अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान बारिश के छींटे लखनऊ की सड़क को तरबोर कर सकतें है. वहीं कानपुर में भी आज थोड़े बादल नजर आएंगे. शाम के बादल इन बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

नोएडा-गाजियाबाद में कैसा होगा मौसमवहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि नोएडा में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगा. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. उम्मीद है गुरुवार से इन जिलों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 अगस्त को यूपी में अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है. इस बारिश के कारण पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshयूपीवालों रेनकोट रखों तैयार, बरसने को तैयार है बादल, IMD ने जारी किया अपडेट

Source link