Uttar Pradesh

यूपीः कानपुर के सरकारी स्कूल में क्लास के दौरान 10वीं के स्टूडेंट की हत्या



कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. क्लास रूम में छात्र ने अपने ही दोस्त की चाकुओं से गोदकर की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है. रंजिश में यह पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों के बीच पिछले कई साल से विवाद चल रहा था. सोमवार को दोनों छात्र एकसाथ स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. इसस दौरान स्कूल के भीतर छात्र की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र दसवीं क्लास में पढ़ते हैं. बिधनू थाना क्षेत्र के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की घटना है. पुलिस ने आरोपी छात्र को चाकू समेत हिरासत में ले लिया है.

.FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 14:31 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top