Uttar Pradesh

यूपीः हरदोई का ‘थप्पड़बाज़’ दारोगा, इंसाफ के बदले मिला थप्पड़, नाले में गिरा, मुंह से निकला खून-VIDEO



हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस से इंसाफ मांगना बेहद मुश्किल भरा काम हो गया है. यहां न्याय के लिए गुहार पर कोतवाल से थप्पड़ खाने को मिलता है. लापता पिता का शव नहर में मिलने के बाद जब पीड़ित अफसर से न्याय की गुहार लगाने आए तो शहर कोतवाल ने पीड़ित के थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वो नाले के किनारे जा गिरा और उसके मुंह से खून आ गया. घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.

दरअसल पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया निवासी रामेश्वर पुत्र बुद्धा का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद वो लापता हो गए. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में शिथिलता दिखाई और कोई फौरी कार्यवाही न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. शनिवार को रामेश्वर का शव जनपद लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के एक गांव निकट नहर में मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस का रवैया परिजनों ने लापरवाह देखा तो अफसर की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने हरदोई क डीएम चौराहे पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है पुलिस अगर पहले ही विपक्षीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ करते तो शायद रामेश्वर को बचाया जा सकता था.

पीड़ित परिवार न्याय की गुहार में अफसरों की चौखट पर न्याय पाने के लिए पहुंचा था, लेकिन जैसे ही वह लोग DM चौराहे पर पहुंचे, शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंच गए. आरोप है जिसके बाद उन्होंने आए हुए पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट भी की है. कोतवाल संजय पांडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीड़ित परिजन के थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ इतनी जोर का था कि पीड़ित जमीन पर दूर जा गिरा और उसके मुंह से खून रिसने लगा.

पुलिस ने साधी चुप्पीहालांकि, अभी पुलिस अफसरों की तरफ से किसी भी तरह की कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन एक सवाल बड़ा जरूर उठ रहा है कि क्या हरदोई पुलिस से अब न्याय मांगना भी कोई गुनाह हो गया है. पुलिस अधिकारी मामले में चुप हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi assault video, Most viral video, Slap, UP policeFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 10:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

फर्रुखाबाद की ये जलेबी खाने के बाद आप भी कहेंगे वाह! उड़द दाल से बनती है यह टेस्टी मिठाई, स्वाद लेने दूर-दूर से आते है लोग

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में सुबह की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन नाश्ता दही और जलेबी के…

Scroll to Top