फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा कछार की जमीन के विवाद में गुरुवार की रात किसान की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. किसान की निर्मम हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने हंगामा किया. एसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव की है. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना इलाके के मधवापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राम आसरे यादव का खेत गंगा किनारे सेनीपुर गांव में हैं. गुरुवार की शाम को राम आसरे यादव रखवाली करने खेत पर गए हुए थे. रात करीब आठ बजे जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने चापड़ से किसान राम आसरे यादव पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद छिवलहा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन पंचनामा भरे ही शव को कब्जे में लेकर चलने लगे तो परिजन भड़क उठे.पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन हंगामा करने लगे। जिसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव में जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 11:31 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…