Uttar Pradesh

यूपी उपचुनाव: गोला गोकर्णनाथ जीती भाजपा, PWD मंत्री बोले- हो गया 2024 के अभियान का आगाज़



हाइलाइट्सगोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा 34 हजार वोट से जीतीअमेठी के विकास की गति तेजी से जारी रहेगी: जितिनअमेठी. उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को हुए राज्य की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की. इस जीत को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव के विजय अभियान की शुरुआत करार दिया है.
आठ हजार गरीबों को कंबल वितरण करने के लिए अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में गोला गोकर्णनाथ सीट के उपचुनाव में भाजपा की जीत के बारे में एक सवाल पर कहा कि इस विजय के साथ ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने विजय अभियान का आगाज कर दिया है. उन्होंने दावा किया, ‘‘अगले लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.’’

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा 34 हजार वोट से जीती
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर ली. यह सीट उनके पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी. गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को करीब 34,298 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जिस तरह नए भारत के निर्माण का काम चल रहा है, उसी तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए उत्तर प्रदेश के विकास का काम तेजी से प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है और यह बढ़ता ही जा रहा है.

अमेठी के विकास की गति तेजी से जारी रहेगी: जितिन
इसके पूर्व, लोक निर्माण मंत्री ने अमेठी के रामलीला मैदान में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार धन की कोई कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अमेठी के विकास की गति तेजी से जारी रहेगी. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की प्रेरणा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी और गौरीगंज में सात लाख 50 हजार रुपये की लागत से हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित की गई है, जिसका आज लोकार्पण किया गया.

देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की आयोजक संस्था राघवराम सेवा संस्थान पिछले 18 वर्षों से सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से पीड़ित, शोषित तथा वंचित वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य कर रहा है. संस्थान द्वारा अमेठी के देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया गया जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इस पर एक करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. लोक निर्माण मंत्री ने रविवार को इसका लोकार्पण किया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Assembly by-election 2022, UP BJP, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 18:05 IST



Source link

You Missed

Muslim women vote in large numbers in first phase of Bihar polls after SIR exercise
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण में एसआईआर अभियान के बाद मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करती हैं

बिहार विधानसभा चुनावों की पहली चरण में मुस्लिम महिला मतदाताओं की उच्च मतदान दर देखी गई, जो देखने…

'BJP will try to steal votes with all its might,' Rahul tells Bihar voters, urges youth to 'stop it'
Top StoriesNov 6, 2025

भाजपा अपनी पूरी ताकत से वोट चोरी करने की कोशिश करेगी, राहुल बिहार के मतदाताओं को बताते हैं, युवाओं से कहते हैं ‘रोको’

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “रील 21वीं सदी की एक आदत है, और बड़े टेलीकॉम कंपनियां लोगों…

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

Scroll to Top