Uttar Pradesh

यूपी सरकार की यह है गजब की योजना, गाय पशुपालक मिलेंगे 15 हजार रुपए

Last Updated:August 09, 2025, 23:16 ISTमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी ने लोकल 18 से कहा कि प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा जो डेयरी चलाते हैं. उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों को पालें…और पढ़ेंअगर आप एक पशुपालक हैं. गाय पालने की सोच रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक गजब की योजना प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना लाई गई है. इस योजना के तहत जो किसान गाय पाले हुए हैं. फिर गाय पालने की सोच रहे हैं. उनको सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन जल्द ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे.ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन से किसान अथवा पशुपालक पात्र हैं. इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे आइए डिटेल में जानते हैं.

इन प्रजाति की गायों पर मिलेगा लाभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी ने लोकल 18 से कहा कि प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा जो डेयरी चलाते हैं. उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों को पालें हैं. इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा 10 से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इससे सुल्तानपुर जिले के पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

क्या होनी चाहिए पात्रता 
नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगतिशील पशुपालक योजना में वे लोग पात्र हैं जिनके पास अच्छे उत्पादकता वाली देसी गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वे लोग जिनके पास देसी गायें हैं. 24 घंटे में 10 से 14 लीटर दूध देती हैं. उनको इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी.

क्या लगेगा डाक्यूमेंट्स और कहां करें आवेदन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए गाय की फोटो, आधार कार्ड और चार बार दुहान की फोटो लगेगी. इसके लिए जल्द ही आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे. अगर कोई पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह निर्धारित मापदडों के तहत अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र पर डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन कर सकता है. अथवा इसके लिए वे लाइन भी आवेदन कर सकते हैं.Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 23:16 ISThomeagricultureयूपी सरकार की यह है गजब की योजना, गाय पशुपालक मिलेंगे 15 हजार रुपए

Source link

You Missed

NCW to hold national consultation on condition of women prisoners on November 22
Top StoriesNov 21, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग 22 नवंबर को महिला कैदियों की स्थिति पर राष्ट्रीय परामर्श आयोजित करेगा

नई दिल्ली: भारत में जेलों में महिला कैदियों की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) चिंतित है।…

राजस्थान में रातोंरात बड़ा प्रशासनिक भूचाल! 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले
Uttar PradeshNov 21, 2025

किल्न चलाने वाली कंपनियों सहित कंपनियों पर कार्रवाई, जब्ती नोटिस से हड़कंप मचा, जमा की गई राशि : यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में राज्य कर विभाग ने प्रमुख सचिव और राज्य कर कमिश्नर के आदेश…

Scroll to Top