Uttar Pradesh

यूपी रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें कब से?



गाजियाबाद. रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वालों को राहत मिलेगी. सर्दी में वे इन बसों से सुविधाजनक सफर कर सकते हैं. रोडवेज ने बसों का किराया कम करने का फैसला किया है, लेकिन यह किराया लंबे समय तक कम नहीं रहेगा. इसकी एक समय सीमा तय कर दी गयी है, इसके बाद फिर से पुराना किराया बहाल कर दिया जाएगा.

यूपी परिवहन के अधिकारियों के अनुसार एसी बसों में 16 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक किराया कम लगेगा. जिन बसों में किराया कम होगा, इनमें जनरथ, वॉल्वो, गरीब रथ शामिल हैं. रोडवेज की जिन बसों में एसी लगा है, उनमें किराया करीब 22 प्रतिशत अधिक है. रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों किराया लिया जाता है. सर्दियों में रोडवेज की एसी बसों में एसी बंद रहेगा. इसलिए रोडवेज की बसों का किराया भी 22 प्रतिशत कम किया जाएगा.

अगर किसी रूट पर 500 रुपये किराया है, ऐसे यात्रियों को 110 रुपये कम भुगतान करना होगा. रोडवेज प्रशासन का कहना है कि संबंधित बस का किराया कम करने के लिए रोडवेज प्रशासन सभी रूटों की बसों का किराया दोबारा तय करने जा रहा है.
.Tags: Ghaziabad News, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 21:18 IST



Source link

You Missed

बनारसी मलइयो
Uttar PradeshNov 14, 2025

ओस की बूंदों से बनती है बनारसी मलइयो, स्वाद ऐसा कि पहली ही बाइट में हो जाएंगे दीवाना, जानें कैसे होती है तैयार

Last Updated:November 14, 2025, 13:20 ISTउत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर अद्भुत है. यह प्राचीन नगर अपने इतिहास, परंपराओं…

Scroll to Top