Uttar Pradesh

यूपी पुलिस परीक्षा एडमिट कार्ड पर ऐसे आया सनी लियोनी का नाम, एक गलती पड़ गई भारी, भर्ती बोर्ड ने बताई वजह



UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस में 60244 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा संपन्न हो गई है. हांलाकि परीक्षा के बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जो चर्चा का विषय बन गईं. कहीं पर फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए, तो कई सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश भी हुआ. वहीं परीक्षा को लेकर पेपर लीक के भी आरोप लगे. अभ्यर्थी लगातार 2 दिनों से सोशल मीडिया में इसे लेकर अभियान चला रहे हैं. हांलाकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक की सूचना को फर्जी बताया है और अभ्यर्थियों को भ्रामक जानकारी से बचने की सलाह दी है. वहीं परीक्षा में एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया. शनिवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें अभ्यर्थी के नाम के स्थान पर सनी लियोनी लिखा था और फोटो भी एक्ट्रेस की लगी थी.

एडमिट कार्ड की तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. जिस अभ्यर्थी का यह एडमिट कार्ड है, उसका नाम है धर्मेन्द्र कुमार. धर्मेन्द्र ने मीडिया को बताया कि जब उसने फॉर्म भरा था तब उसने सही नाम डाला था, लेकिन बाद में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आया यह उसे नहीं पता. अभ्यर्थी ने जब परीक्षा केन्द्र में एडमिट कार्ड दिखाया तो सब भौचक्के रह गए. मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची. वहीं युवक परीक्षा नहीं दे पाया और उसे चौकी पर बैठाकर उससे पूछताछ की गई. अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आई.

एक गलती पड़ गई भारीइसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए 17 से 20 जनवरी तक मौका दिया गया था. इस दौरान उम्मीदवारों को सख्त हिदायत थी कि वे अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड किसी से शेयर न करें. लेकिन जिन लोगों ने ये बात नहीं मानी और आईडी पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया, उसके एडमिट कार्ड की डिटेल में छेड़छाड़ की गई. धर्मेन्द्र के मामले में भी यही हुआ, जिसके प्रोफाइल पर जाकर किसी व्यक्ति ने सुधार विंडो के दौरन नाम और फोटो बदल दी थी. फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक महोबा को आईपी एड्रेस ट्रेस करने और जांच कर आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया है.

फोटो साभार – ट्विटर @upprpb

.Tags: Constable recruitment, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 23:51 IST



Source link

You Missed

Four cops injured in separate mob attacks in MP; data shows 600 police personnel assaulted in 18 months
Top StoriesOct 23, 2025

मध्य प्रदेश में अलग-अलग हमलों में चार पुलिसकर्मी घायल, आंकड़े दिखाते हैं कि 18 महीनों में 600 पुलिसकर्मियों को पीटा गया

अगस्त में, राज्य सरकार ने पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बाला बछन के प्रश्न का जवाब…

अमिताभ बच्चन की कोस्टार, 2025 की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनिंग में 3 फिल्में, पहचाना?
Uttar PradeshOct 23, 2025

मेरठ समाचार : व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने का मामला, भाजपा सांसद बोले- मूकदर्शक पुलिसकर्मियों पर भी हो सख्त कार्रवाई

मेरठ में व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामला प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। घटना का वीडियो वायरल…

Scroll to Top