यूपी में यहां रेलवे ट्रैक पर घूमते दिखा दुधवा का भालू, लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

admin

क्या आप भी पहनते हैं दूसरों के जूते-चप्पल? कैसे आपकी किस्मत को कर सकती खराब?

Last Updated:July 28, 2025, 16:57 ISTLakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकली रेलवे लाइन के किनारे चहल कदमी करते हुए दिखाई दिया. भालू लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जहां एक और दुध…और पढ़ेंउत्तर-प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकली रेलवे लाइन के किनारे चहल कदमी करते हुए दिखाई दिया. भालू लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जहां एक और दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए बरसात के मौसम में बंद कर दिया जाता है. वहीं दूसरी और गुजर रहे राहगीरों की नजर रेलवे लाइन के किनारे भालू पर पड़ी लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश विदेश से सैलानी दुधवा के जंगलों में आया करते हैं. परंतु इस बार लोगों को बिना रुपए खर्च किए ही भालू के दीदार हो गए.दुधवा में स्लॉथ भालू (sloth bear) पाए जाते हैं, जो अपने काले, घने फर और लंबे थूथन से पहचाने जाते हैं. वे मुख्य रूप से दीमक, शहद और अन्य कीड़े खाते हैं.

दुधवा के जंगलों में वन्य जीव पाए जाते
प्रदेश का इकलौता दुधवा टाइगर रिजर्व में हर साल दुर्लभवन्य जीवों के दीदार करने के लिए देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इतना ही नहीं सैलानियों को दुधवा का शांत वातावरण भी प्रभावित करता है.

दुधवा टाइगर रिजर्व में विविध जीव-जंतुदुधवा टाइगर रिजर्व में करीब 150 से अधिक बाघ, साथ ही तेंदुए, भालू और कई अन्य वन्यजीव मौजूद हैं. इसके अलावा यहां पक्षियों की भी भरमार है. तराई क्षेत्र के इस नेचर पार्क में 400 से ज्यादा पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं. यह जीव-जंतुओं की विविधता इसे खास बनाती है और सैलानियों को प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने का मौका देती है.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरेलवे ट्रैक पर घूमते दिखा दुधवा का भालू, लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

Source link