चन्दन गुप्ता/देवरिया.पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची हुई है, जहां नवरात्रि को लेकर हर जगह पर अलग-अलग थीम पर पंडालों का निर्माण कराया गया है लेकिन आज हम आपको ऐसे पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि देवरिया के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों को कठिन रास्ते का सामना करके मंदिर तक पहुंचना होता है. ऐसे में जो भक्त केदारनाथ मंदिर नहीं गए हैं, उनको इस बार देवरिया में ही केदारनाथ मंदिर देखने को मिलेगा.देवरिया के गायत्री पुरम कॉलोनी में मां गायत्री क्लब द्वारा इस भव्य केदारनाथ मंदिर पंडाल को तैयार करने में 100 से अधिक बांस बल्ली और लगभग 1100 मीटर कपड़ा प्रयोग हुआ.प्रमुख संयोजक करण यादव ने बताया कि मंदिर से मिलते जुलते कपड़े का प्रयोग करके और सभी खर्च को मिलाकर लगभग 5 लाख का व्यय हुआ. यह पंडाल स्थानीय कारगारों द्वारा हुआ है जो नवरात्र के प्रथम दिन से 15 दिन पहले ही तैयारी शुरु हो गई. इस पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से खींचे चले आ रहे हैं.केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया पंडालइस पंडाल को केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. पंडाल देखने में केदारनाथ धाम की तरह लग रहा है. पंडाल में बाबा केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ मौजूद हैं. चूंकि केदारनाथ धाम जाने पर ठंड महसूस होता है और इसी को देखते हुए यहां पर पंडाल के अंदर एसी लगाकर ठंडक महसूस कराने का भी प्रयास किया गया हैं. कोई भी अगर यहां माता के दर्शन करने जाता है तो क्षण भर के लिए लगेगा की वह केदारनाथ धाम चला गया है क्योंकि यह पूरा पांडाल उनकी तर्ज पर बनाया गया है..FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 11:09 IST
Source link
India uses military flights to repatriate nationals from Myanmar cyber scam
The embassy also issued a caution to Indian citizens: “Indian nationals are strongly advised to verify the credentials…

