उत्तर प्रदेश में नवम्बर में दिसम्बर जैसी ठंड का मौसम देखने को मिल रहा है. इसी महीने में प्रदेश में शीतलहर और कोहरे के कहर भी देखने को मिलेगा. नवम्बर महीने के आखरी सप्ताह में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट आएगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी सम्भावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार, अगले 4 दिनों बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट देखी जाएगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार, 19 नवम्बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी. यह कोहरा अगले 3 दिनों तक बना रहेगा. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे मौसम सामान्य होगा.
पूर्वानुमान है कि बुधवार को वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, कानपुर, झांसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, ललितपुर, फरुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बस्ती, शाहजहांपुर में हल्का से मध्यम कोहरा सुबह के समय दिखाई दे सकता है.
उत्तर प्रदेश में हवाओं का रूख बदल गया है. ठंडी पछुआ हवाओं की जगह अब उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही है. जिसके कारण प्रदेश में कुछ जगहों पर दिन के तापमान में थोड़ी तेजी आई है. लेकिन अगले 4 दिनों के बाद फिर मौसम यूटर्न लेगा और तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी.
लखनऊ-नोएडा में ऐसा रहेगा मौसम. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तापमान में थोड़ा उछाल आया है. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय लखनऊ में हल्का कोहरा नजर आएगा. वहीं बात नोएडा और गाजियाबाद की करें तो वहां भी लोग सुबह के कोहरे की हल्की चादर नजर आएगी. दिन के समय भले ही मौसम सामान्य हो लेकिन सुबह और रात को लोगों को ठंड से बचने के लिए शॉल स्वेटर का सहारा लेना पड़ेगा.

