यूपी में पहली बार दिखा ये दुर्लभ सांप, देखते रह जाएंगे इसकी लंबी थूथन

admin

comscore_image

Last Updated:May 18, 2025, 23:20 ISTDudhwa National Park : किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य में एक से एक जीव देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार ऐसी चीज दिखी कि देखने वाले हैरान रह गए. इसकी पहचान अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस स्नेक के रूप में की गई. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में एक विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया है. इस सांप को भारत में पहली बार देखा गया. भूरे रंग का लंबी नाक वाला वाइन स्नेक दुधवा के किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य के घास के मैदान में रेंगता दिखा. जहां उसकी कई तस्वीरें खींची गईं. दुधवा टाइगर रिजर्व में अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस (लंबी थूथन वाला सांप) के ब्राउन मॉर्फ (भूरे रंग की त्वचा) को पहली बार जीवित देख गया है. इस सांप का शरीर लंबा और पतला होता है. रंग चमकीला हरा होता है. इसका पेट नारंगी और भूरा होता है. इसके पास एक विशिष्ट लंबी थूथन भी होती है, जो इसे अन्य सांपों से अलग बनाती है. अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस हल्का विषैला होता है. ये सांप भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में पहली बार देखा गया है. इस प्रजाति का नाम अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस रखा गया, जो लैटिन शब्दों “लॉन्गस” (लंबा) और “रोस्ट्रम” (थूथन) से लिया गया है.homeuttar-pradeshयूपी में पहली बार दिखा ये दुर्लभ सांप, देखते रह जाएंगे लंबी थूथन

Source link