वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रातें काफी सर्द हो गई हैं. प्रदेश में सबसे ठंडी रात अयोध्या में बीती है, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी यह बस ठंड का ट्रेलर है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटे बाद फिर गिरावट देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 8 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में सुबह और देर रात के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि कोहरे और कोल्डवेव को लेकर फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. ये जरूर है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में 600 मीटर की दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रहा.
शाम के समय गलन बढ़ेगी मौसम विभाग यानी आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, आगरा, इटावा, कन्नौज, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कांसगज, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, महराजगंज, सोनभद्र, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, रामपुर और बरेली में सुबह सवेरे कोहरा नजर आएगा. इस दौरान कुछ जिलों में 500 से 600 मीटर की दृश्यता वाला मध्यम कोहरा भी छाए रहने की संभावना है.
लखनऊ में 11 डिग्री रहेगा न्यूनतम तापमान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को हल्का कोहरा नजर आ सकता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ लखनऊ में धूप भी खिली रहेगी. लेकिन शाम को ठंडी हवाएं फिर लोगों को गलन का अहसास कराएगी. पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. उधर दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
दो दिन बाद गिरेगा पारा पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में फिर ठंड बढ़ेगी और फिर अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा. ऐसे में पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा.

