उत्तर प्रदेश में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है.भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार (21 मई) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, कई जिलों में आज धूप की तीखी किरणे लोगो को परेशान भी करेगी. मौसम की ये आंख मिचौली अगले 4 दिनों तक देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में बहुत खास बदलाव के आसार नहीं है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (21 मई) को यूपी के आगरा से सहारनपुर और लखनऊ से गोरखपुर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी के 40 जिलों में बारिश के आसार है.
40 जिलों में बारिश के आसारइसमेंगाजियाबाद,नोएडा,मेरठ,सहारनपुर,शामली,मुजफ्फरनगर,हापुड़,अलीगढ़,मथुरा,आगरा,फिरोजाबाद, हाथरथ,एटा,मैनपुरी, इटावा,रामपुर,बरेली, पीलीभीत,हरदोई,सीतापुर,लखीमपुर खीरी,लखनऊ,बाराबंकी,गोंडा, बहराइच,बस्ती,कुशीनगर,गोरखपुर,महराजगंज, संतकबीरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर,श्रावस्ती, बहराइच,प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत आस पास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
तापमान में आएगी थोड़ी कमीबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण यूपी में मौसम में बदलाव हुआ है.जिसका असर अभी 4 से 5 दिनों तक यूपी के अलग अलग जिलों में दिखाई देगा.
इन जिलों में हुई बारिशबताते चलें कि मंगलवार को यूपी के गोरखपुर,कुशीनगर, बाराबंकी,सिद्धार्थनगर और महराजगंज में झमाझम बारिश हुई.इस दौरान तेज हवाओं के झोंके भी चलें.बारिश के बाद इन जिलों में मौसम सुहाना बना रहा.
झांसी में पारा 45 पार यूपी में मंगलवार को कहीं बारिश हुई तो कहीं तीखी धूप ने लोगो को खूब परेशान भी किया.मौसम विभाग की से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को झांसी में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.इसके अलावा प्रयागराज,हमीरपुर, वाराणसी,आगरा समेत कई जिलों में पारा 40 के पार रहा.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानएयर क्वालिटी इंडेक्सलखनऊ39.125.694आगरा42.928.6121कानपुर43.026.280मेरठ 39.226.0 119वाराणसी40.326.662