यूपी में मानसून का कहर, 23 जिलों में भारी बारिश- बिजली का अलर्ट, 4 दिन तक मौसम रहेगा बदला

admin

आज इन 4 राशि वाले जातकों की खुलेगी किस्मत, सिंह वालों की राह में आएंगी बाधाएं

यूपी में मॉनसूनी बादल जमकर बरसेंगे. प्रदेश के अलग अलग जिलों में बादलों ने शनिवार को डेरा डाल रखा है. बादलों के आवाजाही के साथ ही लखनऊ से लेकर वाराणसी और झांसी से लेकर नोएडा तक बादल छाए रहे.पूरे दिन ये दौर दिखाई देगा इए दौरान कई जिलों में जबरदस्त बारिश होगी. आकाशीय बिजली भी कहर बनकर गिरेगी.जिससे जनहानि की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

लखनऊ के अमौसी स्तिथ मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,23 अगस्त को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिले के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही 58 जिलों में बिजली गिरने की सभी सम्भावना है.इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

यहां भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वानुमान है शनिवार को बांदा,चित्रकूट, कौशाम्बी,प्रयागराज, प्रतापगढ़,फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली,मिर्जापुर, वाराणसी,संतकबीरनगर, गाजीपुर,अलीगढ़, मथुरा, आगरा,हाथरथ, एटा,फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटावा,जालौन,हमीरपुर, महोबा,झांसी,ललितपुर और आस पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है.वहीं अन्य जिलों में भी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.

लखनऊ और आस पास भी बारिश की संभावनाशनिवार को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.इस दौरान बारिश की भी संभावना है.वहीं लखनऊ से सटे बाराबंकी,अमेठी, रायबरेली, उन्नाव और सीतापुर में भी आज बारिश की संभावना है.यह दौर अगले 4 दिनों तक देखने को मिलेगा.

नोएडा-मेरठ-गाजियाबाद में भी बरसेंगे बादल
इन जिलों के अलावा आज नोएडा में भी मौसम सुहावना होगा. यहां भी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.वहीं मेरठ में भी बारिश से मौसम यूटर्न लेगा.गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.

4 दिन अच्छी बारिश के आसारबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में 4 दिनों तक फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा वहीं न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

Source link