यूपी में मॉनसून की रफ्तात पड़ी सुस्त? फिर सताएगी गर्मी? जानें अपने शहर के मौसम का हाल

admin

authorimg

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर थम गया है और मॉनसून ने अपनी चाल बदल दी है. इसका असर बीते शुक्रवार (18 जुलाई) से प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. तीखी धूप ने फिर लोगो को उमस भरी गर्मी का अहसास कराया. लोग पूरे दिन चिलचिलाती गर्मी से बेहाल दिखे. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 जुलाई को भी प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में आसमान साफ होगा. इस दौरान तीखी धूप की किरणें लोगों को फिर सताएगी. आईएमडी ने यूपी के सभी 75 जिलों को आज ग्रीन जोन में रखा है. प्रदेश में आज बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

यहां जारी रहेगा धूप छांव का खेल
हालांकि नोएडा, गाजियाबाद समेत आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, ललितपुर और महोबा में हल्के बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव का दौर बना रहेगा. इस दौरान कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

लखनऊ-वाराणसी में चढ़ेगा तापमानशनिवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में उछाल आएगा. वहीं वाराणसी में भी अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. आईएमडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया लो प्रेसर एरिया
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जुलाई को फिर यूपी में बारिश का दौर शुरू होगा. बता दें कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण जुलाई के अंतिम सप्ताह में यूपी के अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

20 जुलाई को लेकर अलर्ट जारीपूर्वानुमान है कि 20 जुलाई को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है.

Source link