Uttar Pradesh

यूपी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में लग रही लंबी कतार, ऐसे पहचाने लक्षण



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तेजी के साथ डेंगू फैल रहा है. मिर्जापुर जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया गया है. मिर्जापुर जिले में अब तक डेंगू के 200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां डॉक्टरों की तैनाती की गई है. फिलहाल अभी तक मिर्जापुर जिले में डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

मिर्जापुर जिले में डेंगू को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मिर्जापुर जिले में तेजी अभी तक 250 से 260 मरीज मिल चुके हैं. 220 मरीज डिस्चार्ज होकर मंडलीय अस्पताल से घर का चुके है. 9 सितंबर से मरीजों के बढ़ाने की संख्या में वृद्धि हुई थी, जिसके बाद एक नया वार्ड विशेष रूप से डेंगू के लिए बनाया गया था. नए वार्ड में 34 बेड है, जहां 6 बेड पहले से ही थे, कुल मिलाकर डेंगू के लिए 40 बेड बनाया गया है. अभी भी डेंगू वार्ड फूल है, 40 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जिले में सुबह, शाम व रात्रि में दो-दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है. खुद प्राचार्य हर दिन स्वयं निरीक्षण करके जायजा लेते है.

पूरा परिवार हो गया डेंगू का शिकारजिले में कुछ जगहों पर डेंगू का भयंकर प्रकोप फैल गया था. बथुआ स्थित डंगहर मोहल्ला डेंगू फैलने से जुगेश मिश्रा की पूरा परिवार शिकार हो गया. यहीं नही दिनेश द्विवेदी का भी पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ गया था. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के द्वारा मरीजों की पूरी सूची सीएमओ को सौपी गई, जिसके बाद घर- घर जाकर सर्वे कराया. मोहल्ले में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया. जिलेभर में डेंगू मरीज मिल रहे है. इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत त्रिपाठी के अनुसार, मच्छर जनित बीमारियों के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, दाने और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं. जिसमें बुखार या ठंड लगना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, थकान और सिरदर्द भी शामिल है. ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाएं और इलाज कराएं.

मरीजों के सहूलियत का रखा जा रहा पूरा ख्यालमिर्जापुर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच में मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीजों की जांच शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को काफी सहूलियत है. इससे पहले महंगे दामों पर डेंगू की जांच प्राइवेट पैथोलॉजी में होता था. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. कमल ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है. मंडलीय अस्पताल से सभी मरीज इलाज के बाद ठीक होकर गए है. मंडलीय अस्पताल में डेंगू को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट व ब्लड का भी इंतजाम किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, अपने आसपास सफाई रखें और पानी का जमाव न होने दें. साथ ही सोते समय मच्छर दानी का जरूर प्रयोग करें.
.Tags: Health, Local18, Mirzapur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 21:32 IST



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top