Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में लंगड़ा के बाद ऑपरेशन खल्लास! कुख्यातों को मिट्टी में मिला रही पुलिस, नईम और जुबैर का एनकाउंटर एक उदाहरण है।

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए लगातार ऑपरेशन लंगड़ा को अंजाम दे रही है. हालांकि हाल-फिलहाल के एनकाउंटर को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब पुलिस आदतन और खतरनाक अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन खल्लास शुरू कर चुकी है. यह ऑपरेशन खल्लास की बानगी देखने को मिली फिरोजाबाद एनकाउंटर में, जहां लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात बदमाश फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस साल कई बड़े गैंगस्टर्स को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. इनमें से एक है मेहताब, जिसे मुजफ्फरनगर जिले में 3-4 अक्टूबर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. मेहताब पर 1 लाख रुपये का इनाम था. मेहताब 18 से अधिक लूट-डकैती के मामलों में वांछित चल रहा था. एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने उसके पास से बाइक, रिवॉल्वर, पिस्टल और लूटी हुई ज्वेलरी बरामद की थी. इस एनकाउंटर में दो पुलिसवाले भी घायल हो गए थे.

इसके अलावा, 5 अक्टूबर को साहरनपुर में पुलिस ने इमरान नाम के बदमाश को मार गिराया था. इमरान पर भी 1 लाख रुपये का इनाम था. इमरान लूट-डकैती के 13 मामलों में फरार चल रहा था. इमरान मेहताब का साथी था. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे. इस एनकाउंटर में थाना प्रभारी घायल हो गए थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई अन्य कुख्यात अपराधियों को भी एनकाउंटर में मार गिराया है. इनमें मोहम्मद जुबैर, नईम कुरैशी, अर्शद, मंजीत, सतीश और एक साथी, नवीन कुमार शामिल हैं. ये सभी अपराधी कई संगीन अपराधों में फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराने के साथ-साथ उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है.

You Missed

bhungi keeda
Uttar PradeshOct 6, 2025

टिप्स एंड ट्रिक्स: बंद डिब्बे में रखते हैं उड़द… तो ऐसे रखें ख्याल, वरना लग जाएंगे कीड़े – उत्तर प्रदेश समाचार

बंद डिब्बे में रखते हैं उड़द… तो ऐसे रखें ख्याल, वरना लग जाएंगे कीड़े हमारे घर में हम…

Scroll to Top