Uttar Pradesh

यूपी में गदर मचाएगी आंधी, 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट-up weather update rainfall with thunderstorm on 8-9 and 11 april imd issues yellow alert in these districts – News18 हिंदी



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो, कभी गर्मी सितम ढा रही है. अब इस हफ्ते एक बार फिर यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश में 3 दिनों तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान लगभग 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाऐं चलने के आसार हैं. लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में प्री मानसून का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 8, 9 और 11 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बरसात होगी. साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाऐं चलेंगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 अप्रैल को यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में बारिश के आसार हैं. वहीं, 9 अप्रैल को मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः शादी की शॉपिंग करके लौट रही थी महिला, लिफ्ट देने के बहाने किया खौफनाक ‘कांड’, हैवानियत सुनकर दहल जाएगा दिल

कहां कितना रहा तापमानफिलहाल प्रदेश में सुबह के वक्त सामान्य मौसम बना हुआ है. तो वहीं, दोपहर के समय जोरदार धूप का असर हो रहा है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं हरदोई में अधिकतम तापमान 38.8 न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 38.5 न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम तापमान 36 न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 36 न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर असरउत्तर प्रदेश में इन दिनों पसीने छुड़ाने वाली गर्मी पड़ रही है. रात का तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को कूलर-पंखे का सहारा लेकर सोना पड़ रहा है. तो वहीं अब अचानक से मौसम में बदलाव होने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को खासतौर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. गर्मी के मौसम में अचानक बारिश होने की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमीरियों का सामना करना पड़ सकता है.
.Tags: Mausam News, UP weather alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 07:32 IST



Source link

You Missed

Cancer rates rising faster in Corn Belt states than rest of United States
HealthOct 31, 2025

कैंसर दरें कॉर्न बेल्ट राज्यों में अमेरिका के बाकी हिस्सों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं

अमेरिका के कॉर्न बेल्ट राज्यों में कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं: एक विशेषज्ञ की राय अमेरिका…

Scroll to Top