लखनऊ. उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले चार दिनों में करीब 300 एक्टिव केस बढे़ हैं. रविवार को प्रदेश में कुल 258 मामले सामने आये जबकि 133 ने संक्रमण को मात दी. इनमे से लखनऊ में 69 ,गौतमबुद्ध नगर में 39 तो वहीं गाजियाबाद में 21 मामलों की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 1212 पहुंच गई है.
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को शहर में 36 केसेस सामने आए थे तो वहीं शुक्रवार को 52 नए मामले सामने आये, शनिवार को 46 नए मामले मिले और रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 69 पहुंच गया. हालांकि सभी केसेस बिना लक्षण वाले हैं और सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. उधर डॉक्टरों का भी मानना है की मामले जरूर बढ़ रहे हैं पर वायरस का कोई भी मामला खराब स्थिति में नहीं है. पर हमें अभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और यह अकड़े बढ़कर हमारे घर तक न पहुंचे उसके लिए विशेष सावधानियां एक बार फिरसे बरतने की जरूरत है.
टीकाकरण बना ढाल प्रदेश में टीकाकरण भी लगातार रफ्तार से चल रहा है. उधर बढ़ते मामलों के चलते टीकाकरण की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कुल पहली डोज़ 15 करोड़ 33 लाख 19 हज़ार 489 तो वही दूसरी डोज़ 13 करोड़ 89 लाख 95 हज़ार 637 लोगों को दी गयी है. 15 से 17 वर्ष की आयुवर्ग वालों को पहली डोज़ की 1 करोड़ 38 लाख 9 हज़ार 682 तथा दूसरी डोज 1 करोड़ 14 लाख 29 हज़ार 709 दी गयी.
12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग को पहली डोज 77 लाख 63 हज़ार 623 तथा दूसरी डोज 40 लाख 83 हज़ार 630 दी गयी है. इसी प्रकार से 32 लाख 98 हज़ार 861 प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकीं है. अब तक कुल 33 करोड़ 27 लाख 631 वैक्सीन की डोज दी गयी हैं. डॉक्टरों का मन्ना है की टीकाकरण से बनी विशेष इम्युनिटी की वजह से भी सभी केसेस लक्षण रहित और सेफ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 18:40 IST
Source link
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

