वाराणसी. उत्तर प्रदेश में काले काले बादल अब लोगों को डराएंगे. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी की है. आईएमडी की ओर से मिले लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त को प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान गरज चमक की आवाज के साथ आकाशीय बिजली भी कहर बनकर गिर सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार, यानी की आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमानी ऑफत कहर बनकर टूटेगी. अनुमान है आज आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बरेली, महराजगंज, बिजनौर में भारी बारिश होगी. यहां बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी हुआ है.
इन जिलों में भी बरसेंगे बादल
वहीं प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बादल छाए रहेंगे.
लखनऊ और नोएडा में ऐसा रहेगा मौसमदिल्ली से सटे नोएडा में आज थोड़े बादलो की आवाजाही दिखेगी. वहीं राजधानी लखनऊ में भी आज काले बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी के आसार है. अनुमान है इससे तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी. शनिवार से लखनऊ के आसमान में और बादलों की आवाजाही बढ़ेगी.
चार दिन तक बारिश के आसारबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में पुरवा और पछुआ हवाओं के टकराहट के कारण फिर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ रही है. बादलों की यह आवाजाही शुक्रवार से और बढ़ेगी. जिसके बाद चार दिन तक रूक रूक के बारिश का अनुमान है. संभावना जताई जा रही है. अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी.