Uttar Pradesh

यूपी में दो शादी के फेरों में फंसे ‘गुरुजी’, नौकरी में छिपाई जानकारी, राज से पर्दा उठा तो फिर…



हाइलाइट्सविभागीय जांच हुई तो गुरुजी के दो शादी करने के राज से पर्दा उठ गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रंजीत प्रजापति ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.बस्ती: कहावत है, ‘शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो पछताए.’ बस्ती के गुरुजी  ने शादी के डबल लड्डू क्या खाए बात नौकरी पर बन आई. बीएसए ने गुरुजी को दो शादी करने पर निलंबित कर दिया है. बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन कुछ न कुछ कारनामा होता रहता है. अब एक नया कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल दुबौलिया ब्लॉक के कटारिया प्रथम गांव के परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर राजेश कुमार ने कूट रचित दस्तावेजों के सहारे ने दो शादी करली, और इस तथ्य को नौकरी मिलने के बाद छिपा लिया कि उन्होंने दो शादी की है. जांच में इस का खुलासा होने के बाद गुरुजी पर संकट के बदल मंडराने लगे हैं.
विभागीय जांच में गुरुजी के दो शादी के राज से उठा पर्दाविभागीय जांच में गुरुजी के दो शादी करने के राज से पर्दा उठ गया, जिसके बाद  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रंजीत प्रजापति ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रकरण जांच के लिए खंड शिक्षाअधिकारी की दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है. दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटारिया प्रथम का है.
शिकायतकर्ता ने डीएम को पत्र लिखकर कराई जांचदुबौलिया थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रणवीर सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए. इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को शिकायती पत्र में उल्लिखित दो शादी करने और नौकरी में यह तथ्य छिपाने के आरोप के बाबत जवाब मांगा था, लेकिन जांच के सामने से भागते रहे. शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्यों में हेडमास्टर पर आरोप अस्पष्ट होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबन की अवधि में उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया से संबंध किया गया है. प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर अरुण कुमार व महेंद्र नाथ त्रिपाठी को नामित किया गया है.
सेवा नियमावली में नहीं है दो शादी का नियमअध्यापक भर्ती चयन नियमावली में एक पत्नी का प्रतिबंध था, लेकिन आरोपित प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दो जीवित पत्नियों के रहते हुए एक पत्नी को दर्शाते हुए अध्यापक पद पर चयनित हो गए. राज्य सरकार की सेवा नियमावली में कर्मचारी को दो विवाह करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. राजेश कुमार की एक पत्नी अनीता तो दूसरी शीला देवी है. ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में दोनों महिलाओं के साथ पति राजेश कुमार का नाम दर्ज है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Basti latest news, Basti news, Basti Police, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 20:28 IST



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 10, 2025

चित्रकूट के इस मंदिर में दो भाइयों का प्रेम देख मोम की तरह पिघले पत्थर, जो निर्जीव था वो जी उठा, जानें कैसे

चित्रकूट का भरत मिलाप मंदिर: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली का एक अद्भुत और ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट एक ऐसा…

Scroll to Top