Last Updated:May 09, 2025, 05:17 ISTJhansi News: झांसी में नए डीएम मृदुल चौधरी के आदेश के बावजूद कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. लोकल 18 की टीम ने जांच में पाया कि 8 अधिकारी अपनी सीट पर थे जबकि 7 अनुपस्थित थे. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने…और पढ़ेंX
अनुपस्थित अधिकारीहाइलाइट्सकई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए.मुख्य विकास अधिकारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी.डीएम के आदेश का पालन नहीं कर रहे अधिकारी.झांसी: यूपी के झांसी जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नए डीएम मृदुल चौधरी के आदेश का भी यहां के कर्मचारी पालन नहीं कर रहे हैं. डीएम मृदुल चौधरी ने चार्ज लेते ही आदेश दिया था कि सभी अधिकारी सुबह 10 से 12 के बीच अपने दफ्तर में बैठकर जनसुनवाई करेंगे. विकास भवन में सुबह 10 से 12 बजे तक का समय फरियादियों की समस्याओं को सुनने और उसके निस्तारण के लिए तय किया गया था. अधिकारी इस आदेश का कितना पालन कर रहे हैं. यह जानने के लिए लोकल 18 की टीम गुरुवार की सुबह 10 बजे विकास भवन पहुंची.
लोकल 18 की पड़ताल
झांसी विकास भवन पहुंची लोकल 18 की टीम ने इसकी पड़ताल की तो विकास भवन में 8 अधिकारी अपनी सीट पर बैठे मिले. जबकि 7 अन्य अधिकारी अपने-अपने चैंबर में अनुपस्थित पाए गए. ऐसे में विकास भवन में कई विभाग हैं और सभी विभाग विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि जनपद की समस्याओं को लेकर यहां दूरदराज के फरियादी रोज पहुंचते हैं, लेकिन यदि समय पर अधिकारी अपने चैंबर में न मिले तो वह निराश हो जाते हैं. इंतजार करते-करते फरियादी थककर लौट भी जाते हैं.
कई अधिकारी अनुपस्थित
सुबह 10:15 पर पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अपनी सीट पर मिले और उस वक्त वह अपनी पत्रावलियों का काम पूरा करने में जुटे हुए थे. सुबह 10:20 पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा अपनी सीट पर नहीं मिले. अधिकतर दफ्तरों में अधिकारी 10.30 के बाद भी अपने सीट पर नहीं दिखाई दिए. यूपी नेडा के अधिकारी भी अपने दफ्तर में नहीं मिले. चौंकाने वाली बात यह थी कि कई जगहों पर कर्मचारियों ने रिकॉर्डिंग रोकने का प्रयास किया.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वहीं, जिला पंचायतीराज अधिकारी डॉ. बाल गोविंद अपनी सीट पर पत्रावलियां जांचते मिले. इसी प्रकार रेशम विभाग में एके राव, जिलापूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार डॉ. बीआर आंबेड अपने चैंबर में कार्य करते मिले. मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि सभी अधिकारियों को जनसुनवाई करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. जो अधिकारी अनुपस्थित रहेंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Location :Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshझांसी DM का आदेश नहीं मान रहे ये अधिकारी,10:30 बजे तक खाली रही कुर्सी