Uttar Pradesh

यूपी में बारिश के साथ आंधी मचाएगी कहर! 50 KM की रफ्तार से इन जिलों में चलेंगी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मॉनसून के बादलों की आवाजाही अलग-अलग जिलों में देखी जा रही है. बीते 48 घंटे से मॉनसूनी बादल यूपी को भीगा रहें है. काले बादलों की यह सुनामी अगले कुछ दिनों तक यूपी वालों पर ऑफत बनकर टूटेगी. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 22 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्वी  यूपी पर बना हुआ है. जो अगले 48 घंटो में दक्षिण यूपी और उत्तर मध्यप्रदेश की तरफ से होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है.

आंधी,बारिश और वज्रपात का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, 18 जुलाई को यूपी के 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं 32 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के बीच बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं 12 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

यहां होगी भारी बारिशगुरुवार को झांसी, ललितपुर और महोबा में भयंकर बारिश की सुनामी आएगी. मौसम विभाग ने इन तीन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा में भी अच्छी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

32 जिलों में बिजली गिरने का अलर्टशुक्रवार (18 जुलाई) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के 32 से ज्यादा जिलों में बिजली गिर सकती है. इन जिलों में बरेली, रामपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बागपत, मेरठ, इटावा, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, एटा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर शामिल है.

Source link

You Missed

Scroll to Top