Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, कई कॉलोनियों में भरा पानी, शिक्षकों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आगरा, मथुरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर और कई अन्य जिलों में नदियों का पानी कालोनियों तक में घुस गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है, जिसमें 11 लाख शिक्षक और उनके 60 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.

बुलंदशहर जिला कोर्ट में एक महिला अपने प्रेमी के साथ तारीख पर आई थी, लेकिन उसका पति जबरन उसे उठा ले गया. महिला और उसके पति के बीच तलाक का केस चल रहा है, जिसके सिलसिले में वो अपने प्रेमी के साथ नोएडा से बुलंदशहर जिला कोर्ट आई थी. इस दौरान महिला के पति ने पहले हंगामा किया, फिर अपनी पत्नी को ई-रिक्शा में पत्नी को उठा ले गया. अब प्रेमी शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और प्रेमिका को वापस दिलाने की गुहार लगाई.

कौशांबी में साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फर्जी सीबीआई और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करता था. पुलिस ने मध्यप्रदेश से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना अभी फरार है. यह गिरफ्तारियां पुलिस ने सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर की है.

जालौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौवंश तस्करों की घेराबंदी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौका पाकर दो तस्कर फरार हो गए. गिरफ्तार आए दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 14 गोवंश भी बरामद किए.

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में बरवाना के पास जलेसर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सड़क पार कर रहे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लैपुर निवासी नेपाली (36) के रूप में हुई है.

सहारनपुर जिले को जल्द ही एक स्थायी और आधुनिक बस अड्डा मिलने जा रहा है. बस अड्डे के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है और हाईटेक स्मार्ट बस स्टैंड बनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

गाजियाबाद जिले में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुरादनगर में एक तेल मिल और एक चावल मिल स्थापित की जाएगी. राज्य सरकार 33% सब्सिडी देगी. किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और रोजगार अवसर बढ़ेंगे. लॉटरी द्वारा आवेदनकर्ताओं का चयन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है, जिसमें 11 लाख शिक्षक और उनके 60 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. इस सुविधा के लिए कोई अंशदान नहीं करना होगा, यह पूर्णतः मुफ्त होगी. लाभ के दायरे में बेसिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों समेत सभी शामिल हैं।

लखनऊ में अपर निजी सचिवों के प्रमोशन को लेकर शासन ने CBI से आपत्तियां मांगी हैं. इसमें संयुक्त सचिव आलोक कुमार मिश्रा ने CBI निदेशक को पत्र लिखा है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज दोपहर 3 बजे यह मामला विस्तृत बैठक में उठाया जाएगा. APS परीक्षा 2010 में 249 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. गृह विभाग ने 2018 में CBI जांच का निर्णय लिया था. इस आधार पर और 28 जून 2025 को वरिष्ठता क्रम निर्धारित किए गए थे.

गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में शराब के नशे में कुछ युवकों ने आपसी विवाद के दौरान जमकर हाथापाई की और पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की. इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया.

रामकोट थाना इलाके (कांशीराम कॉलोनी) में अवैध असलहा मिलने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया. हिरासत से जेल भेजने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद जेल भेजा गया है. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप भी लगाया है.

पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में कुछ लोगों ने कछुए की हत्या का वीडियो वायरल किया. वन विभाग ने रमेश और वीरू के कछुए की हत्या आरोप में कार्रवाई की. वन विभाग ने उनके पास से दो जिंदा कछुए भी बरामद किए हैं।

आजमगढ़ के धनारबाद गांव (जहानागंज थाना क्षेत्र) में युवक की हाथ, पैर बांधकर हत्या कर दी गई और शव सड़क किनारे फेंक दिया गया. युवक कल देर शाम घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. इस परिजनों की आशंक के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आगरा में यमुना खतरे के निशाने पर है. मथुरा से छोड़े गए 1,60,000 क्यूसेक पानी के कारण आगरा में यमुना का जलस्तर 152.605 मीटर हो गया है, जो खतरे के लेवल 152.400 मीटर से ऊपर है. इसने कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में बाह, फतेहाबाद, दयालबाग और एत्मादपुर शामिल हैं।

फर्रुखाबाद में एक महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना सामने आई है. आरोपी दीपक और पांच अज्ञात व्यक्तियों पर महिला के पिता ने ज्वलनशील पर्दाथ डालकर जलाने का आरोप लगाया गया है. महिला को दो दिन पहले गंभीर स्थिति में सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामला थाना जहानगंज क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बासौद गांव (सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र) का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक पोता अपनी 80 वर्षीय दादी के साथ मारपीट करता पाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज परिवार के घर में रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बाद ही महिला ने नेचुरल डेथ की, जिससे यह मामला और संवेदनशील हो गया है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 17, 2025

दिल्ली-एनसीआर के बाद मेरठ भी गैस चैंबर, कई क्षेत्रों में AQI बेहद खतरनाक, कूड़े के ढेर बने बड़ी समस्या

मेरठ: दिल्ली-एनसीआर से जुड़े क्षेत्रों में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़…

Scroll to Top