Uttar Pradesh

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट



लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार को सूबे के 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक, मनोज कुमार सिंह को एपीसी, संजीव मित्तल को राजस्‍व परिषद का अध्यक्ष और अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. अपर मुख्‍य सचिव राज्य कर विभाग एवं अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण संजीव मित्तल को राजस्‍व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. मित्तल के पास अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. अपर मुख्‍य सचिव, ग्राम्‍य विकास, पंचायत राज तथा राजस्‍व विभाग मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. जबकि सिंह के पास पूर्ववर्ती दायित्‍व भी बने रहेंगे.
अपर मुख्‍य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार को मूल रूप से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है और उनके पास अपर मुख्‍य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स, तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.ग्रेटर नोएडा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनाती दी गई है. अब तक प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग का दायित्व संभाल रहे नितिन रमेश गोकर्ण को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है. प्रमुख सचिव शहरी एवं आवास तथा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटाते हुए उन्‍हें मूल रूप से बेसिक शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है.
सुभाष चंद्र शर्मा को मिली ये जिम्‍मेदारी
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए उन्‍हें प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के साथ ही कौशल विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर गर्ग को स्थानांतरित कर उन्‍हें प्रमुख सचिव राजस्‍व विभाग, अपर मुख्‍य सचिव नगर विकास एवं नगरीय रोजगार डॉक्टर रजनीश दुबे को स्थानांतरित कर उन्‍हें अपर मुख्‍य सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन तथा समन्वय विभाग का दायित्व दिया गया है. व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग में भेजा गया है. प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग में भेजा गया है.
महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के पद पर तैनात एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है. सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीना शर्मा को निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जबकि अपर मुख्‍य सचिव वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त एस राधा चौहान से अपर मुख्‍य सचिव महिला कल्‍याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है.मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह को वर्तमान पद के साथ ही मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IAS Officer, UP Government, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 21:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top