उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काले बादल छाए रहे। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार (18 सितंबर) को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में यदि आप भी यूपी में रहते हैं तो घर से निकलने के पहले रेनकोट और छाता जरूर तैयार रखें।
आईएमडी की ओर से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर (गुरुवार) को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी। हालांकि बादलों की आवाजाही वाराणसी से नोएडा तक देखने को मिलेगी। अनुमान है कि आज गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई में बारिश कर साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।
लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी
राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम सुहावना होगा। यहां भी भारी बारिश को लेकर चेतवानी जारी की गई है। बारिश का ये दौर अगले 24 घंटे तक रूक-रूक कर जारी रहेगा। पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा। लखनऊ के आस-पास के जिलों में भी आज बारिश की संभावना है।
वाराणसी और आसपास के जिलों में बादलों की परेड
वहीं बात वाराणसी और आसपास के जिलों की करें तो आज वहां भी आसमान में बादलों की परेड दिखाई देगी। इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, चंदौली और सोनभद्र में भी आज बारिश हो सकती है।
नोएडा में उमस भरी गर्मी
वहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां भी थोड़े बादल नजर आएंगे। ऐसे में नोएडा में धूप छांव की स्तिथि देखी जा सकती है। यहां आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। जिसके कारण लोगों को थोड़ी उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी।