UPCA: क्रिकेट जगत में अक्सर सभी ने खिलाड़ियों के बीच मैदानी जंग देखी होगी. कई बार अंदरूनी मुद्दे भी सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार अलग मामला सामने आया है. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग में जमकर बवाल देखने को मिला है. एक मीटिंग के दौरान बोर्ड मेंबर्स ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे साथ ही हाथापाई की नौबत भी आई. देखते-ही-देखते यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बोर्ड मेंबर युद्ध वीर सिंह ने सचिव से अपशब्द कहे हैं.
क्या था पूरा मामला? खबर के मुताबिक बोर्ड मेंबर्स ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे हैं. बोर्ड मेंबर युद्ध वीर सिंह ने सचिव को गाली दी. जिसके बाद सचिव एके श्रीवास्तव ने अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है. इस घटना से आहत हुए सचिव एके श्रीवास्तव इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. बोर्ड मेंबर्स के बीच बैठक हयात होटल में हुई थी. कहा जा रहा है कि सचिव एके श्रीवास्तव के साथ धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. युद्ध वीर इसके पहले भी अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आए थे.
सेलेक्शन कमेटी से हुआ था मैटर
यह पहली बार नहीं है जब युद्ध वीर सिंह इस तरह के मामले में फंसे हैं. इससे पहले वह सेलेक्शन कमेटी से अभद्रता कर चुके हैं. इस पूरे मामले के बाद यूपीसीए में बवाल मचा हुआ है. अब देखना होगा कि सचिव एके श्रीवास्तव पद पर बने रहते हैं या फिर अपने साथ अभद्रता के चलते पद से किनारा करते हैं. इस बात का खुलासा पूरी तरह नहीं हो सका है कि बोर्ड मेंबर्स के बीच गर्मा-गरमी किस मुद्दे पर हुई.
First phase of India-US trade deal nearing closure; to address tariff issues: Official
Negotiations for the pact are important, as relations between the two countries have been under severe strain since…

