Uttar Pradesh

यूपी की सोनाली और समृद्धि ने पहले ही दिन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हासिल की जीत, अब इनसे होगी भिड़ंत



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की उभरती हुई शटलर सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 में शानदार प्रदर्शन से महिला युगल के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली.

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में यूपी बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबलों में सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह ने राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा को 21-16, 21-17 से हरा दिया.

हम सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगेइस जोड़ी के सामने अब महिला डबल्स के पहले दौर में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रेस्टो की दिग्गज जोड़ी की चुनौती होगी. इस जोड़ी ने कहा कि हमारे लिए यह पल काफी खास बन गया है कि हम अपने घरेलू कोर्ट पर दिग्गज शटलरों को चुनौती देंगे. इन शटलरों ने कहा कि कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. इसी के साथ क्वालीफायर मुकाबलों के पूरा होने के साथ मुख्य ड्रा में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग गई.

इन्होंने भी बनाई जगहइसी के साथ क्वालीफायर में जीत से पुरुष सिंगल्स में भारत के चिराग सेन, एम.लवांग मेईसाम मुख्य ड्रा में पहुंच गए. महिला सिंगल्स में भारत की आद्या वरियनाथ, केयूरा मोपाती, जनानी अनंत कुमार भी मुख्य ड्रा में पहुंच गई. मिक्स डबल्स में भारत के संजय अमन और अनघा कारेंडिकर, नितिन कुमार और नवधा मंगलम, शिवम शर्मा और पूर्विशा एस. राम ने जीत से मुख्य ड्रा में स्थान सुरक्षित किया.

पुरुष डबल्स में इनको मिली जीतइसके अलावा पुरुष डबल्स में भारत के प्रतीक रानाडे और झाइको सेई, ध्रुव रावत और चिराग सेन और आयुष मखीजा और वेंकट गौरव प्रसाद भी मुख्य ड्रा में पहुंच गए हैं. महिला डबल्स में भारत की गायत्री रानी जायसवाल और सानिया सिकंदर भी मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल रहीं.
.Tags: Badminton, Local18, Lucknow news, Sports newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 22:00 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 29, 2025

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर आइटम।

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर सामान सहारनपुर शहर में महिलाओं…

Sai Trust Invites Governor, Dy CM Pawan Kalyan For Centenary Celebrations
Top StoriesOct 29, 2025

साई ट्रस्ट ने गवर्नर और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को शताब्दी समारोहों के लिए आमंत्रित किया है

विजयवाड़ा: स्वामी श्री सत्य साई बाबा के आगामी शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर, श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट…

Scroll to Top