Uttar Pradesh

यूपी की इस महिला DM का फिर दिखा कड़क अंदाज, अधिकारियों पर हुईं आगबबूला, कहा- बिना परमिशन क्यों दिया पानी?



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की डीएम आईएएस दिव्या मित्तल का एक बार फिर कड़क अंदाज देखने को मिला. मिर्जापुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में किसानों ने बिना अनुमति के मेजा डैम से प्रयागराज जिले को एक सप्ताह पानी देने की बात कही. बिना रोस्टर के पानी देने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए मामले में जांच टीम गठित कर दिया. एडीएम के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी.

मिर्जापुर जिले के मेजा डैम से बाण सागर नहर के अधिकारियों ने बिना अनुमति के एक जुलाई से 7 जुलाई तक प्रयागराज जिले पानी छोड़ दिया. हाल यह हो गया कि मिर्जापुर जिले के किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच सका. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में किसानों ने डीएम से बिना अनुमति के पानी छोड़ने को लेकर शिकायत की. शिकायत के बाद डीएम आईएएस दिव्या मित्तल ने बाण सागर के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने इस मामले में एडीएम नमामि गंगे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है जो जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौपेगी.

डीएम ने कहा, पानी नही है तो सब भुगतेंगे:डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि हर चीज में मिर्जापुर की उपेक्षा हो रही है. क्या मिर्जापुर जनपद नहीं है? उन्होंने कहा कि अगर बांध में पानी है तो इसका लाभ सभी लेंगे. अगर पानी नहीं है तो सब भुगतेंगे. ऐसा है कि उनके पौधे सुख रहे है तो मिर्जापुर में नहीं सुख रहे है. मिर्जापुर जिले में डैम है तो हमारे बिना हस्ताक्षर के पानी कैसे भेज दिया गया? ये कौन डिसाइड करेगा कि मिर्जापुर जरूरी है, मध्य प्रदेश जरूरी है या फिर प्रयागराज जरूरी है? ये आप डिसाइड करेंगे ? डीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से पानी बिना उनकी अनुमति के नही छोड़ा जाएगा, वरना जो भी जिम्मेदार होगा उसपर कानूनी कार्रवाई करते हुए हम उसको जेल भेज देंगे.

बारिश नही होने से बढ़ी परेशानी, डैम भी हुआ खाली:गौरतलब हो कि मिर्जापुर जिले में बारिश नहीं होने से किसानों की धान की रोपाई नही हो पाई है. जिले में स्थित मेजा डैम से पानी प्रयागराज भेज दिये जाने के बाद डैम में जलस्तर कम हो गया है. जिसके बाद मिर्जापुर के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि शिकायत मिलने के बाद डीएम आग बबूला हो गई, जहां अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 10:55 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top