Uttar Pradesh

यूपी की इस मार्केट में मिलता है हर जरूरत का सामान, शॉपिंग के लिए विदेश से आते हैं लोग

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ है. जिले का उत्तरी हिस्सा नेपाल से सीमा साझा करता है. ऐसे में दोनों देशों के लोग अपने जरूरत के मुताबिक शॉपिंग के लिए भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आते जाते रहते हैं. बहुत सी चीज ऐसी होती हैं, जो किसी एक देश में नहीं मिलती हैं. किसी त्यौहार या जरूरत के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग का भी नजारा देखने को मिलता है.जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद निचलौल मार्केट ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक बड़े क्षेत्र के लोग इस मार्केट में त्यौहार और घरेलू जरूरत के शॉपिंग के लिए आते हैं. बढ़िया क्वालिटी और कम कीमत की वजह से भी यह मार्केट लोगों को पसंद आता है. महाराजगंज जिला मुख्यालय के उत्तर साइड से लेकर पड़ोसी देश नेपाल तक के लोग इस मार्केट में शॉपिंग के लिए आते हैं. एक बड़े क्षेत्र को कवर करने की वजह से भी निचलौल मार्केट की ज्यादा लोकप्रियता है.शॉपिंग के लिए विदेश से आते हैं लोगनिचलौल मार्केट की खास बात है कि यह मार्केट हमारे पड़ोसी देश नेपाल से काफी नजदीक है. ऐसे में नेपाल के लोग भी इस मार्केट में शॉपिंग के लिए आते रहते हैं. बहुत सी चीज ऐसी होती हैं, जो नेपाल की तुलना में इस मार्केट में काफी सस्ते कीमत में मिल जाती है. इस वजह से नेपाल के लोग यहां शॉपिंग के लिए आते हैं. आसपास के लोगों के साथ ही नेपाल के ग्राहकों के साथ त्यौहारों के सीजन में इस मार्केट का नजारा बहुत ही आकर्षक होता है.FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 11:41 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

बलिया में बड़ा एनकाउंटर! आयुष यादव हत्याकांड के चार बदमाश ढेर होने से बचे, पैर में लगी गोली

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top